जमशेदपुर: कृषि उत्पादन बाजार समिति द्वारा सात हाट संचालित है. समिति इसे ठेकेदार के माध्यम से चलवा रही है. इससे प्रतिवर्ष लाखों रुपये वसूल रही है. मगर उन हाटों में किसी तरह की सुविधा नहीं दे रही है. जुगसलाई, परसुडीह समेत कई हाटों में समिति दुकान बना कर भाड़ा वसूल रही है. जुगसलाई, व बागबेड़ा हाट पर दबंगों ने कब्जा जमा लिया है. बागबेड़ा में हाट सड़क पर लगती है. हाट के चबूतरे को लोगों ने घेर लिया है.
अधिकांश हाटों में समिति ने बिजली की व्यवस्था नहीं की है. कुछ हाटों से अतिक्रमण हटाने के लिए समिति ने एसडीओ को पत्र लिखा है. मगर अतिक्रमण कब हटेगा, यह कहना मुश्किल है. समिति के अधिकारी भी इसमें हाथ डालना नहीं चाहते हैं. यही कारण है कि अधिकांश हाटों पर से अतिक्रमण नहीं हट रहा है. मगर अतिक्रमण हटाने की पहल अब तक शुरू नहीं की गयी है.
जिस समय वंदना डाडेल एसडीओ थी. उस समय बागबेड़ा में सैकड़ों दुकानों को तोड़ दिया गया था. मगर अब स्थिति पहली जैसी हो गयी है. उस समय दुकानदारों को आश्वासन दिया गया था कि समिति दुकान बनवा कर उन्हें देगी. मगर ऐसा नहीं हो सका. परसुडीह हाट में बुनियादी सुविधाओं की मांग को लेकर दुकानदार आंदोलन करते रहे हैं. जुगसलाई हाट में दबंगों ने कब्जा कर रखा है. हाट के चबूतरे पर टीना व अन्य सामान रख कर कब्जा कर लिया गया है. मगर उसे नहीं हटाया जा रहा है.