28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिक्षित मनरेगा श्रमिक बनेंगे बेयरफुट इंजीनियर

वरीय संवाददाता, जमशेदपुरमनरेगा में 100 दिन काम करने वाले दसवीं पास एससी-एसटी श्रमिक को बेयर फुट इंजीनियर बनाया जायेगा. केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय एवं ग्रामीण विकास विभाग के निर्देशानुसार 2500 सक्रिय मनरेगा श्रमिकों में एक बेयरफुट इंजीनियर का चयन किया जायेगा. बेयरफुट इंजीनियरों में 50 प्रतिशत महिलाएं रहेंगी. मनरेगा के कुशल श्रमिकों के बराबर बेयरफुट […]

वरीय संवाददाता, जमशेदपुरमनरेगा में 100 दिन काम करने वाले दसवीं पास एससी-एसटी श्रमिक को बेयर फुट इंजीनियर बनाया जायेगा. केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय एवं ग्रामीण विकास विभाग के निर्देशानुसार 2500 सक्रिय मनरेगा श्रमिकों में एक बेयरफुट इंजीनियर का चयन किया जायेगा. बेयरफुट इंजीनियरों में 50 प्रतिशत महिलाएं रहेंगी. मनरेगा के कुशल श्रमिकों के बराबर बेयरफुट इंजीनियरों को मजदूरी दी जायेगी. इसके लिए सभी योजनाओं के प्राक्कलन में एक प्रतिशत राशि बेयरफुट इंजीनियर के वेतन के लिए जोड़ने का निर्देश दिया गया है. बेयरफुट इंजीनियर तकनीकी सहायक के दिशा-निर्देश पर कार्यस्थल पर मापी, मेट, लेबर को निर्देशित करेंगे. सभी बीडीओ को 15 फरवरी तक अपने प्रखंड में बेयरफुट इंजीनियरों का चयन कर इसकी रिपोर्ट जिला मुख्यालय में भेजने का निर्देश दिया गया है. जिला मुख्यालय से 25 फरवरी तक सूची राज्य मुख्यालय को भेजने का निर्देश दिया गया है. चयनित बेयरफुट इंजीनियर का अप्रैल के प्रथम सप्ताह में राज्य स्तर पर प्रशिक्षण और सर्टिफिकेट दिया जायेगा. जिले के सभी प्रखंड में बेयरफुट इंजीनियर का चयन किया जायेगा, जिसमें आइपीपीइ और सीएफटी के चयनित प्रखंडों को प्राथमिकता दी जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें