इस दौरान कहा गया कि ऑल इंडिया कन्वाई वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष संजय ठाकुर, महामंत्री अजीत कुमार सिंह मजदूर हित में काम कर रहे हैं. वहीं अमरनाथ चौबे, ज्ञानसागर प्रसाद, दिनेश पांडेय ऑल इंडिया कांवाई वर्कर्स यूनियन में नहीं है. कभी आजसू, झामुमो तो कभी जेवीएम के जरिये आंदोलन कराया जा रहा है. उनके खिलाफ तत्काल जिला प्रशासन को कार्रवाई की जानी चाहिए. बैठक में मुख्य रुप से अनिल तिवारी, जयभगवान, जसपाल सिंह, अनिल सिन्हा, जयकिशोर, उमेश कुमार, सुदामा यादव, मनोज सिंह, सुनील सिंह, शंकर पांडेय, शिवनंदन, जयशंकर सिंह, संजीव सिंह व अन्य मौजूद थे.
Advertisement
कन्वाई चालक 18 तक पक्ष रखें : पीएफ कमिश्नर
जमशेदपुर: कन्वाई चालकों के पीएफ के संबंध में बुधवार को मानगो स्थित जमशेदपुर पीएफ विभाग में सुनवाई हुई. पीएफ कमिश्नर (आयुक्त) जयकुमार ने कहा कि 18 फरवरी तक सभी अपना पक्ष रखें. इसके बाद कन्वाई चालकों के पीएफ पर फैसला होगा. बुधवार की कार्यवाही से कन्वाई चालकों की वर्षो पुरानी मांग पीएफ मिलने की उम्मीद […]
जमशेदपुर: कन्वाई चालकों के पीएफ के संबंध में बुधवार को मानगो स्थित जमशेदपुर पीएफ विभाग में सुनवाई हुई. पीएफ कमिश्नर (आयुक्त) जयकुमार ने कहा कि 18 फरवरी तक सभी अपना पक्ष रखें. इसके बाद कन्वाई चालकों के पीएफ पर फैसला होगा. बुधवार की कार्यवाही से कन्वाई चालकों की वर्षो पुरानी मांग पीएफ मिलने की उम्मीद जगी है. सुनवाई में मजदूर पक्ष से दिनेश पांडेय, ज्ञान सागर प्रसाद, स्वरूप सिंह, हरिशंकर प्रसाद, गुरमित सिंह, अमरनाथ चौबे समेत अन्य मौजूद थे.
शिक्षित स्थायी, अस्थायी कन्वाई चालक संघ ने किया अमरनाथ टीम का विरोध : शिक्षित, स्थायी, अस्थायी कन्वाई चालक संघ की एक बैठक बुधवार को टेल्को कमिंस यार्ड में बिनोद कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई.
अमरनाथ, ज्ञानसागर व दिनेश पर मानहानि का मुकदमा होगा : यूनियन
ऑल इंडिया कन्वाई वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष संजय ठाकुर, महासचिव अजीत कुमार सिंह समेत कई ने एक प्रेस रिलीज जारी कर बताया है कि अमरनाथ चौबे, ज्ञानसागर प्रसाद, दिनेश पांडेय समेत कई गलत तरीके से यूनियन के लेटर पैड का इस्तेमाल कर रहे हैं. संस्था का नाम बदनाम करने की कोशिश की जा रही है. इस मामले में अमरनाथ चौबे, ज्ञानसागर समेत तमाम लोगों के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर करेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement