21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पंचायत चुनाव में होगा कितना खर्च, रिपोर्ट मांगी

जमशेदपुर: अक्तूबर से दिसंबर के बीच होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में कितना खर्च आयेगा इसका आकलन कर रिपोर्ट भेजने का निर्देश राज्य निर्वाचन आयोग ने दिया है. आयोग के सचिव राजेश कुमार पाठक ने पंचायत के सभी निर्वाची पदाधिकारियों को पत्र लिख कर कहा है कि अक्तूबर से दिसंबर के बीच पंचायत चुनाव कराया […]

जमशेदपुर: अक्तूबर से दिसंबर के बीच होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में कितना खर्च आयेगा इसका आकलन कर रिपोर्ट भेजने का निर्देश राज्य निर्वाचन आयोग ने दिया है. आयोग के सचिव राजेश कुमार पाठक ने पंचायत के सभी निर्वाची पदाधिकारियों को पत्र लिख कर कहा है कि अक्तूबर से दिसंबर के बीच पंचायत चुनाव कराया जाना है. इसमें सभी आवश्यक खर्च का सही आकलन कर पंचायती राज एवं एनआरइपी तथा आयोग को भेजने का निर्देश दिया है.

पंचायत समिति व जिप के निर्वाचन क्षेत्रों की संख्या मांगी

राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव राजेश कुमार पाठक ने निर्वाची पदाधिकारियों को पत्र लिख कर पंचायत समिति एवं जिला परिषद के क्षेत्रीय निर्वाचन क्षेत्रों की संख्या उपलब्ध कराने कहा है.लिखे पत्र में कहा है कि पंचायत समिति, जिला परिषद के निर्वाचन क्षेत्र के परिसीमन, संख्यांकन व पुनर्गठन से संबंधित प्रपत्र 1 का प्रकाशन 2 फरवरी को किया जा चुका है, जिसकी सूचना आयोग को उपलब्ध करा दी गयी है.सचिव ने पंचायत समिति जिला परिषद के निर्वाचन क्षेत्रों की संख्या भेजने कहा है.

बिजली विभाग का जनता दरबार 16 को: बागबेड़ा लोहिया भवन में विद्युत विभाग का जनता दरबार 16 फरवरी को होगा. पार्षद लक्ष्मी देवी के प्रयास से बिजली की समस्या का समाधान के लिए जनता दरबार का आयोजन किया जा रहा है. जनता दरबार सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक होगा. जनता दरबार में विभाग के कार्यपालक अभियंता सुबोध सिंह, सहायक अभियंता सुनील कुमार, कनीय अभियंता-आरके मुंडा उपस्थित रहेंगे.

पॉलीटेक्निक कर्मी की संदिग्ध मौत

आदित्यपुर. आदित्यपुर पॉलीटेक्निक कॉलेज के चतुर्थवर्गीय कर्मचारी रामानंद महतो (57 वर्ष) की उनके ही घर में संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गयी. वह कॉलेज परिसर में स्थित कर्मचारी क्वार्टर में रह रहे थे. श्री महतो का पैतृक निवासी भोजपुर जिला के बागा गांव है. इस संबंध में कॉलेज के प्राचार्य एसके महतो ने बताया कि सुबह में जब उनके घर के टंकी से पानी गिर रहा था, जिसे बंद करने के लिए आसपास के लोगों ने उनके घर का दरवाजा खटखटाया, काफी देर तक दरवाजा नहीं खुला तो उसकी जानकारी पुलिस को दी. पुलिस के आने के बाद पीछे से सीढ़ी लगाकर घर में घुसा गया, तो देखा गया कि वह जमीन पर गिरे हुए हैं और उनकी मौत हो चुकी है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम मेडिकल कॉलेज भेज दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें