– मेरीन ड्राइव बनने से गड्ढे में हो गयी है बस्ती, आने-जाने में हो रही दिक्कतवरीय संवाददाता, जमशेदपुरसोनारी मेरीन ड्राइव के किनारे स्थित कपाली बस्ती के कुछ घरों को खाली कराने पहुंचे टाटा स्टील के सुरक्षा कर्मियों व पुलिस के जवानों को स्थानीय नागरिकों के विरोध और हंगामा के कारण लौटना पड़ा. इसे लेकर स्थानीय लोगों में आक्रोश है. बताया जाता है कि बुधवार की दोपहर टाटा स्टील के सुरक्षाकर्मी सुनील सिंह दल-बल के साथ कपाली बस्ती पहुंचे. उनके साथ सोनारी थाना के एक एसआइ भी थे. मेरीन ड्राइव के कारण बस्ती गड्ढे में हो गयी है. ऐसे में आने-जाने मेंे हो रही दिक्कत के कारण कुछ घरों को हटाने के लिए कहा गया. लोगों का कहना है कि इससे पहले घर हटाया गया था. लोगों को जगह भी दी गयी, लेकिन वैकल्पिक आवास नहीं बनाया गया. रोज कमाने और खाने वाले लोगों ने किसी तरह तिनका-तिनका जोड़कर घर बनाया था. इसे हटाकर अपने खर्च पर घर बनाने को कहा गया. इसके बाद लोग आक्रोशित हो गये. सूचना पाकर झारखंड निर्माण संघर्ष समिति के अध्यक्ष बंटी शर्मा और सूरज हरपाल पहुंचे. माहौल बिगड़ता देख टाटा स्टील के सुरक्षाकर्मी और पुलिस वहां से चले गये. बस्तीवासियों को लड़ाने की साजिश बरदाश्त नहीं : बंटीबस्तीवासियों को लड़ाने का प्रयास किया जा रहा है. रास्ता बनाने के लिए कुछ लोगों को घर दिया जा रहा है, जबकि कुछ लोगों को नहीं दिया जा रहा है. टाटा स्टील व जुस्को तानाशाही रवैया अपना रही है. -बंटी शर्मा, अध्यक्ष, झारखंड निर्माण संघर्ष समिति
Advertisement
सोनारी : टाटा स्टील के सुरक्षाकर्मियों को लोगों ने खदेड़ा फोटो है ऋषि 13, 14
– मेरीन ड्राइव बनने से गड्ढे में हो गयी है बस्ती, आने-जाने में हो रही दिक्कतवरीय संवाददाता, जमशेदपुरसोनारी मेरीन ड्राइव के किनारे स्थित कपाली बस्ती के कुछ घरों को खाली कराने पहुंचे टाटा स्टील के सुरक्षा कर्मियों व पुलिस के जवानों को स्थानीय नागरिकों के विरोध और हंगामा के कारण लौटना पड़ा. इसे लेकर स्थानीय […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement