27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमशेदजी नसरवानजी टाटा के जन्मदिवस को इस वर्ष यादगार बनाने की तैयारी, संस्थापक दिवस पर सायरस व रतन टाटा आयेंगे

जमशेदपुर: टाटा स्टील और जमशेदपुर के संस्थापक जमशेदजी नसरवानजी टाटा के जन्मदिवस को इस वर्ष यादगार बनाने की तैयारी चल रही है. इस दौरान झारखंड के विकास में टाटा स्टील अपनी बड़ी भूमिका निभाने की घोषणा कर सकती है. इस बार टाटा सन्स के चेयरमैन सायरस मिस्त्री आ रहे हैं. वहीं इस बार एमिरट्स चेयरमैन […]

जमशेदपुर: टाटा स्टील और जमशेदपुर के संस्थापक जमशेदजी नसरवानजी टाटा के जन्मदिवस को इस वर्ष यादगार बनाने की तैयारी चल रही है. इस दौरान झारखंड के विकास में टाटा स्टील अपनी बड़ी भूमिका निभाने की घोषणा कर सकती है. इस बार टाटा सन्स के चेयरमैन सायरस मिस्त्री आ रहे हैं.

वहीं इस बार एमिरट्स चेयरमैन रतन टाटा भी शामिल होंगे. चेयरमैन पद से हटने के बाद से रतन टाटा शहर नहीं आये हैं. लिहाजा, इस बार उनका विशेष तौर पर इस्तकबाल और अभिनंदन की तैयारी की गयी है. टाटा सन्स के चेयरमैन सायरस मिस्त्री और एमिरट्स चेयरमैन रतन टाटा के शामिल होने के कारण खास तैयारियां चल रही हैं.

टाटा घराने से जुड़े व विदेशों से लोग पहुंचेंगे
टाटा घराने से जुड़े कई लोग सहित विदेशों से भी लोग आ रहे हैं. टाटा कोरस ही नहीं बल्कि पूरे टाटा ग्रुप में जितनी भी कंपनियां हैं, उनके प्रतिनिधि इस बार शामिल होंगे. टाटा ग्रुप की ओर से इसे लेकर जमशेदपुर में ही खास तैयारियां की जा रही है.
डायरेक्टर्स बंगला में खास आयोजन
सायरस मिस्त्री के आगमन को लेकर डायरेक्टर्स बंगला में खास आयोजन किया जायेगा. यहां टाटा स्टील के सभी निदेशकों के साथ टाटा स्टील के पदाधिकारियों का डिनर आयोजित की गयी है. इसके लिए खास खानसामा तैयार किये गये है. सायरस मिस्त्री के लिए पारसी व्यंजन भी लोगों के बीच परोसे जायेंगे, जिसके लिए खास व्यवस्था की गयी है. सायरस मिस्त्री के आगमन को लेकर कई बिल्डिंग को भी सजाया जायेगा. टाटा वर्कर्स यूनियन से लेकर जुस्को कार्यालय समेत तमाम कार्यालय सजाये जायेंगे.
कंपनी से लेकर बिष्टुपुर में निकलेगी झांकियां
संस्थापक दिवस पर टाटा स्टील मुख्य गेट से कंपनी के बाहर बिष्टुपुर इलाके में झांकियां निकाली जायेगी. रैफ, जैप, टाटा मोटर्स, सिंहभूम चेंबर ऑफ कॉमर्स, एआइडब्ल्यूसी, भारत सेवाश्रम संघ, बालविहार, चिन्मया विद्यालय, छत्तीसगढ़ी जनकल्याण समिति, सीपीएन क्लब, डीबीएमएस, गुजराती सनातन समाज, जमशेदपुर चेंबर ऑफ कॉमर्स, केरला समाजम, मद्रासी सम्मेलनी, मिलानी क्लब, मारवाड़ी महिला मंच, पंजाबी समाज, रामकृष्ण मिशन, राजस्थान मैत्री संघ, यूपी संघ, सीनियर सिटीजन एसोसिएशन, टाटा स्टील एक्स इंप्लाइज एसोसिएशन, सत्य साईं ऑर्गेनाइजेशन, सीडीएंडएसडब्ल्यू, जुस्को स्कूल जुलूस निकाल सकते हैं.
लाइटिंग की खास व्यवस्था
शहर में लाइटिंग की खास व्यवस्था की जायेगी. जुबिली पार्क सहित नीलडीह पार्क, कदमा भाटिया पार्क, कागलनगर पार्क, गोलमुरी पार्क, बारीडीह पिकनिक सह जॉगर्स पार्क, जमशेदपुर आइ अस्पताल, बेल्डीह लेक, जयंती सरोवर भी सजाये जायेंगे.
ये सड़कें भी जगमगायेंगी
इनर सर्किल रोड सर्किट हाउस गोलचक्कर से लेकर जुबली पार्क गेट तक
रूसी मोदी सेंटर फॉर एक्सीलेंस गोलचक्कर से लेकर मोदी पार्क गोलचक्कर तक
गरमनाला रोड बाग-ए-जमशेद गोलचक्कर से लेकर साकची जुबिली पार्क गेट तक
बिष्टुपुर मुख्य गोलचक्कर क्षेत्र त्न कदमा-सोनारी लिंक रोड त्न साकची गोलचक्कर
बिष्टुपुर वोल्टास गोलचक्कर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें