23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आठ में से दो ही स्थानों पर खुला आधार केंद्र (घाटशिला के लिए)

-पांच प्रखंडों में आज से खुलेगा, जेएनएसी मे ं तीन-चार दिनों के बादकहां-कहां केंद्र खुलाजमशेदपुर एवं पटमदा प्रखंड मुख्यालयकहां-कहां आज खुलेगाघाटशिला, मुसाबनी, पोटका, चाकुलिया, बोड़ाम प्रखंड मुख्यालयवरीय संवाददाता, जमशेदपुरउपायुक्त डा अमिताभ कौशल ने 9 फरवरी से आठ स्थानों पर स्थायी आधार केंद्र खोलने का निर्देश दिया था, लेकिन सोमवार तक दो ही प्रखंड (जमशेदपुर व […]

-पांच प्रखंडों में आज से खुलेगा, जेएनएसी मे ं तीन-चार दिनों के बादकहां-कहां केंद्र खुलाजमशेदपुर एवं पटमदा प्रखंड मुख्यालयकहां-कहां आज खुलेगाघाटशिला, मुसाबनी, पोटका, चाकुलिया, बोड़ाम प्रखंड मुख्यालयवरीय संवाददाता, जमशेदपुरउपायुक्त डा अमिताभ कौशल ने 9 फरवरी से आठ स्थानों पर स्थायी आधार केंद्र खोलने का निर्देश दिया था, लेकिन सोमवार तक दो ही प्रखंड (जमशेदपुर व पटमदा) में आधार केंद्र खुल सके. यूआइडी विभाग के अनुसार पांच प्रखंडों में सेट अप बैठा दिया गया, कल (मंगलवार) से केंद्र चालू हो जायेगा. पिछले दिनों उपायुक्त ने यूटीएल कंपनी के पदाधिकारियों के समक्ष जिले के 11 प्रखंड एवं तीनों निकाय में आधार केंद्र खोलने का प्रस्ताव रखा था. यूटीएल द्वारा सात प्रखंड एवं एक शहरी निकाय में 9 फरवरी से केंद्र खोलने की मंजूरी दी गयी थी. सोमवार को सिर्फ जमशेदपुर एवं पटमदा प्रखंड मुख्यालय में केंद्र खोला जा सका. यूआइडी विभाग के अनुसार जमशेदपुर अक्षेस में केंद्र खोलने वाली टीम के किट में खराबी आ गयी है जिसे बनाने के लिए दिया गया है. जमशेदपुर अक्षेस में तीन-चार दिनों में केंद्र खुल जायेगा. कंपनी द्वारा एक अन्य किट भी बनाने के लिए भेजा गया है. उसके बन जाने पर मानगो अक्षेस में भी केंद्र खोल दिया जायेगा.जिले की कुल आबादी- 22, 91, 032अब तक हुआ आधार इनरॉलमेंट- 20 लाख 257

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें