वोटर लिस्ट में नाम जुड़वाने के लिए रविवार को बूथों में लोगों की उपस्थिति काफी रही. पहले दो रविवार की तुलना में इस रविवार को अधिकांश बूथों में ज्यादा लोग दिखे.लोगों द्वारा बूथों पर पहुंच कर नाम जोड़ने के लिए फार्म 6 लिया गया और भर कर जमा किया गया.जमशेदपुर पूर्वी के निर्वाचक निबंधक पदाधिकारी (एसडीओ ) प्रेम रंजन ने बताया कि किसी बूथ में बीएलओ के नहीं रहने की शिकायत नहीं आयी. मानगो अक्षेस क्षेत्र के बूथों में लगभग एक हजार नाम जोड़ने के फार्म 6 जमा किये गये.नाम जोड़ने का आंकड़ा देर शाम तक निकाय मुख्यालय नहीं पहुंचा था.
Advertisement
बूथ पर समय से पहले लगा ताला, नाराजगी
जमशेदपुर: 19 जनवरी से शुरू हुए विशेष संक्षिप्त मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम के अंतिम रविवार को जिले के 1626 बूथों में नाम जोड़ने, शुद्ध करने, नाम कटाने का विशेष अभियान चलाया गया. वोटर लिस्ट में नाम जुड़वाने के लिए रविवार को बूथों में लोगों की उपस्थिति काफी रही. पहले दो रविवार की तुलना में इस रविवार […]
जमशेदपुर: 19 जनवरी से शुरू हुए विशेष संक्षिप्त मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम के अंतिम रविवार को जिले के 1626 बूथों में नाम जोड़ने, शुद्ध करने, नाम कटाने का विशेष अभियान चलाया गया.
बर्मामाइंस : फॉर्म नहीं जमा कर सका जवान
समय से पहले बूथ ( बर्मामाइंस कैलाश नगर बूथ संख्या 211) में ताला लग जाने और बीएलओ श्रीकांत के चले जाने के कारण सीआरपीएफ जवान कृष्ण कुमार ठाकुर नाम जोड़ने का फार्म 6 जमा नहीं कर पाये. कैलाश नगर निवासी सीआरपीएफ जवान कृष्ण कुमार ठाकुर ने बताया कि वे अपना मतदाता पहचान पत्र बनवाने के लिए बूथ संख्या 211 में गये. बीएलओ के निर्देशानुसार फार्म 6 भर कर 3.30 बजे वह बूथ पर पहुंचे तो ताला लगा हुआ था और बीएलओ जा चुके थे. 4.15 बजे वह जेएनएसी गये, लेकिन वहां भी ताला लगा हुआ पाया इसके कारण फार्म नहीं भर सके .
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement