21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मेडिकल कॉलेज शिक्षकों का करोड़ों रुपये बकाया

जमशेदपुर: राज्य के मेडिकल कॉलेजों के शिक्षकों का सरकार के यहां करीब 300 करोड़ रुपये बकाया है. इन शिक्षकों को राज्य गठन के बाद से लेकर अब तक डायनेमिक एसीपी का लाभ नहीं मिल पाया है. उन्हें न ही प्रोमोशन मिला है, न प्रोमोशन के एवज में मिलने वाली डायनेमिक एसीपी की राशि. इससे एक […]

जमशेदपुर: राज्य के मेडिकल कॉलेजों के शिक्षकों का सरकार के यहां करीब 300 करोड़ रुपये बकाया है. इन शिक्षकों को राज्य गठन के बाद से लेकर अब तक डायनेमिक एसीपी का लाभ नहीं मिल पाया है. उन्हें न ही प्रोमोशन मिला है, न प्रोमोशन के एवज में मिलने वाली डायनेमिक एसीपी की राशि. इससे एक शिक्षक को सालाना करीब 4 से 5 लाख रुपये तक का नुकसान हो रहा है. इसे लेकर राज्य के सभी कॉलेजों की ओर से इसी सप्ताह एक बैठक बुलायी गयी है.

बैठक के जरिये इसी सप्ताह मेडिकल कॉलेज टीचर सर्विस एसोसिएशन मुख्यमंत्री रघुवर दास के साथ ही स्वास्थ्य सचिव से मुलाकात करेगा और इसे तत्काल देने की मांग करेगा.

गैर शैक्षणिक कार्य में लगे डॉक्टरों को दिया जा रहा है लाभ : सरकार ने पिछले दिनों डायनेमिक एसीपी का लाभ दिये जाने की घोषणा की है. इसका लाभ उन्हें मिलेगा जो गैर शैक्षणिक कार्य में लगे हैं. ब्लॉक में रहने वाले या फिर अन्य स्वास्थ्य केंद्रों में सेवा देने वाले डॉक्टरों को डायनेमिक एसीपी का लाभ दे दिया गया, लेकिन मेडिकल कॉलेजों में पढ़ाने वाले शिक्षकों को इसका लाभ नहीं मिल रहा है. हालांकि ब्लॉक में काम करने वाले डॉक्टर भी हेल्थ कैडर से ही आते हैं. टीचर सर्विस एसोसिएशन से जुड़े शिक्षकों में इससे नाराजगी है.
तीनों मेडिकल कॉलेज को खोजे नहीं मिल रहे हैं शिक्षक
एमजीएम मेडिकल कॉलेज, रिम्स और पीएमसीएच तीनों ही मेडिकल कॉलेज में शिक्षकों की भारी कमी है. इस कमी की वजह से ही एमबीबीएस में 100 सीटों के दाखिले पर एक बार फिर से ग्रहण लग गया है. इसे दूर करने के लिए सरकार के स्तर पर शिक्षकों के लिए विज्ञापन जारी किये गये. बहाली को लेकर तिथि भी सुनिश्चित की गयी, लेकिन सरकारी मेडिकल कॉलेज में डॉक्टरों को मिलने वाले वेतन के साथ ही डायनेमिक एसीपी का लाभ नहीं मिलने की वजह से डॉक्टर पढ़ाने से ज्यादा प्रैक्टिस करने में ज्यादा रुचि दिखा रहे हैं.
एमजीएम मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों को मिलेगा प्रोमोशन
एमजीएम मेडिकल कॉलेज के शिक्षकों को जल्द ही प्रोमोशन मिलेगा. उनकी प्रोमोशन की फाइल तैयार कर ली गयी है. सूची को रांची में स्वास्थ्य मंत्रलय के पास भेजा गया है. सप्ताह भर में इस पर फैसला आने की उम्मीद है. कॉलेज में पढ़ा रहे शिक्षकों को जहां प्रोमोट करने के साथ-साथ ब्लॉक के डॉक्टरों को मेडिकल कॉलेज बुलाया जायेगा. इसके लिए एमजीएम मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ ए एन मिश्र मुख्यमंत्री से भी मिलेंगे.
‘‘डायनेमिक एसीपी का लाभ नहीं मिलने की बात सही है. इसे लेकर इस सप्ताह ही तीनों मेडिकल कॉलेजों के शिक्षकों की एक बैठक बुलायी गयी है. बैठक के बाद मुख्यमंत्री से मिल कर अपनी बातों को रखा जायेगा.
– अमिताभ चंद्र अखौरी, अध्यक्ष, टीचर सर्विस एसोसिएशन, एमजीएम मेडिकल कॉलेज

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें