व्यावसायिक वाहनों का परिचालन रोकने को लेकर दोनों जिलों के डीसी ने की बैठक, टीम गठित
जमशेदपुर : व्यावसायिक वाहनों को खरकई पुल–आदित्यपुर रोड से पार होने से रोकने के मुद्दे पर शनिवार को आदित्यपुर स्थित स्वर्णरेखा भवन में पूर्वी सिंहभूम के उपायुक्त डॉ अमिताभ कौशल की अध्यक्षता में एक बैठक हुई. इसमें सरायकेला–खरसावां के उपायुक्त केएन झा भी मौजूद थे.
बैठक में व्यावसायिक वाहनों के टोल ब्रिज से न जाकर खरकई पुल–आदित्यपुर रोड से गुजरने तथा इससे एटीबीसीएल को हो रहे नुकसान पर चर्चा की गयी. खरकई पुल–आदित्यपुर रोड पर व्यावसायिक वाहनों का परिचालन रोकने के उपाय भी सुझाये गये. दोनों जिलों के डीटीओ और ट्रैफिक इंस्पेक्टर के नेतृत्व में टीम गठित की गयी है.
यह टीम स्थल का निरीक्षण करेगी. साथ ही कहां–कहां बैरियर–ड्रॉप गेट लगाना है, ट्रैफिक की क्या व्यवस्था रहेगी ताकि टोल ब्रिज पर ज्यादा राजस्व मिल सके, इसकी रिपोर्ट 15 दिनों में देगी. टीम के प्रस्ताव पर उपायुक्तों द्वारा विचार करने के बाद निर्णय लिया जायेगा.
बैठक में आयडा के सचिव, एडीसी गणोश कुमार, जमशेदपुर डीटीओ जॉर्ज कुमार, दोनों जिलों के ट्रैफिक इंस्पेक्टर, पथ प्रमंडल जमशेदपुर एवं सरायकेला के कार्यपालक अभियंता तथा आदित्यपुर टोल ब्रिज कंपनी लि. के एमडी सुधांशु कुमार मौजूद थे.