जमशेदपुर : टाटा स्टील के पूर्व प्रवक्ता चारुदत्ता देशपांडे की मौत की जांच दो स्तर पर चल रही है. पहली जांच मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच कर रही है, जिसकी टीम जमशेदपुर में एक दौर की जांच कर वापस लौट चुकी है.
वहीं, दूसरी टाटा सन्स के चेयरमैन सायरस मिस्त्री द्वारा गठित टीम शनिवार की सुबह शहर पहुंची. उनके शहर आगमन के मद्देनजर सोनारी एयरपोर्ट पर सुबह से ही गहमागहमी रही. पिछले दो दिनों से इस टीम के जमशेदपुर आने की अटकलें लगायी जा रही थीं, लेकिन यह टीम शनिवार को पहुंची. सोनारी हवाई अड्डा में लोगों की इंट्री नहीं होने दी गयी.
सुबह लगभग दस बजे जब टीम एयरपोर्ट पहुंची तो वहां टाटा स्टील के एमडी के एग्जिक्यूटिव असिस्टेंट फरजान हिरजी को आगवानी करते देखा गया. इस दौरान मौजूद फोटोग्राफरों को भी फोटो लेने से मना कर दिया गया. हवाई अड्डा से यह टीम डायरेक्टर्स बंगला पहुंची, जहां कंपनी के अधिकारियों से भी पूछताछ होती रही. डायरेक्टर्स बंगला में भी लोगों के प्रवेश पर पूरी तरह रोक थी, सिर्फ उन लोगों को ही अंदर जाने दिया गया, जिनसे, जिनसे पूछताछ की जानी थी.