वरीय संवाददाता, जमशेदपुरकेंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय के निर्देशानुसार पंचायत क्षेत्रों में मनरेगा से स्वच्छ भारत मिशन चलाया जायेगा. इसके लिए वैसी मनरेगा महिला श्रमिक का स्वच्छता मेट के रूप में चयन किया जायेगा, जिसने गत वर्ष मनरेगा में अधिकतम दिन काम किया होगा. ग्रामीण विकास विभाग ने इस संबंध में दिशा निर्देश जारी किया है. इसे लेकर ग्रामीण विकास विभाग के प्रधान सचिव एनएन सिन्हा ने उपायुक्त सह जिला समन्वयक को पत्र लिख कर दिशा निर्देश से अवगत कराया है. —————————-पंचायतों के चयन की प्रक्रिया एवं लक्ष्य- ऐसे पंचायतों को पूर्णत: ओपेन डेफिएशन फ्री (खुले में शौच मुक्त) श्रेणी में लाने हेतु मनरेगा से आइएचएचएल के अंतर्गत आच्छादित करने का लक्ष्य निर्धारित किया जाये-ग्राम पंचायत का चयन जिला स्तर पर डीसी की अध्यक्षता में होगी, जिसमे स्वच्छ भारत मिशन के जिला स्तरीय पदाधिकारी का परामर्श अनिवार्य रूप से लिया जायेगा, ताकि मनरेगा एवं स्वच्छ भारत मिशन के काम में दोहराव नहीं हो- पंचायतों की सूची डीसी द्वारा डीडीसी के माध्यम से संबंधित बीडीओ को 15 फरवरी से पूर्व उपलब्ध करायी जायेगी————- बिना शौचालय वाले परिवार की होगी पहचान जारी दिशा निर्देश के अनुसार पंचायत में स्वच्छता दूत के अतिरिक्त स्वच्छता मेट का चयन किया जायेगा. यह स्वयं सहायता समूह के साथ मिल कर वैसे परिवार की पहचान करेगी, जिन्हें शौचालय उपलब्ध नहीं है. उन्हें अर्द्ध कुशल श्रमिक समझते हुए कार्य दिवस के अनुसार भुगतान किया जायेगा. साथ ही सफाई व्यवस्था एवं मोबलाइजेशन का प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा.
BREAKING NEWS
Advertisement
मनरेगा की सक्रिय महिला श्रमिक बनेगी स्वच्छता मेट
वरीय संवाददाता, जमशेदपुरकेंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय के निर्देशानुसार पंचायत क्षेत्रों में मनरेगा से स्वच्छ भारत मिशन चलाया जायेगा. इसके लिए वैसी मनरेगा महिला श्रमिक का स्वच्छता मेट के रूप में चयन किया जायेगा, जिसने गत वर्ष मनरेगा में अधिकतम दिन काम किया होगा. ग्रामीण विकास विभाग ने इस संबंध में दिशा निर्देश जारी किया है. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement