जमशेदपुर: मरकदा अदारा मदरसा फैजुल उलूम, जमशेदपुर में केंद्रीय उर्दू भाषा विकास परिषद की मदद से उर्दू, फारसी और अरबी की पढ़ाई शुरू होगी. धातकीडीह स्थित मदरसा फैजुल उलूम में इसका सेंटर खोला गया है. एक अप्रैल से सेंटर का उदघाटन होगा. उर्दू ,फारसी के लिए एक-एक साल और आरबी सीखने के लिए दो साल का कोर्स होगा.
मदरसा फैजुल उलूम के प्रवक्ता हाजी मोख्तार फैजी ने कहा कि फैजुल उलूम में उर्दू, फारसी और अरबी सेंटर में दाखिला लेकर राष्ट्रीय उर्दू भाषा विकास परिषद की मदद से एक साल का कोर्स उर्दू में, एक साल का कोर्स फारसी, दो साल का कोर्स फंक्शनल अरबी और डिप्लोमा सर्टिफिकेट हासिल करना चाहते हैं वे 28 फरवरी तक मदरसा फैजुल उलूम कार्यालय में आकर अपना दाखिला ले सकते हैं. जिसकी विस्तृत जानकारी वहां मिलेगी.