जमशेदपुर: जिला पुलिस ने छेड़खानी की घटनाओं को रोकने के लिए कई टीमें बनायी हैं, जिनमें 35 महिला पुलिसकर्मियों को रखा गया है. एक टीम में चार महिला पुलिसकर्मी होंगी.
टीम सादे लिबास में शहर की विभिन्न जगहों पर तैनात रहेगी. टीम द्वारा छेड़खानी करते पकड़े जाने पर युवकों को जेल की हवा खानी पड़ेगी. थाना स्तर पर किसी भी तरह से समझौता नहीं होगा.जानकारी सीसीआर डीएसपी जसिंता केरकेट्टा ने मीडियाकर्मियों को दी. बताया कि टीम टाइगर मोबाइल तथा थाना प्रभारी से संपर्क में रहेगी. जुबिली पार्क, निक्को पार्क, चिड़ियाघर, हुड़को, डिमना लेक, मोदी पार्क, साकची आम बगान मैदान के पास, साकची गोलचक्कर पर टीम तैनात रहेगी.
टीम पार्क स्थलों पर प्रेमी युगल को तंग नहीं करेगी, लेकिन ईल हरकत करने वाले प्रेमी जोड़ों को बख्शा नहीं जायेगा. मिनी बस व टेंपो पर भी रहेगी टीमत्न सीसीआर डीएसपी ने बताया कि छेड़खानी पर रोक लगाने के लिए टीम की सदस्य सवारी बनकर मिनी बसों, ऑटो में सफर भी करेंगी और फब्तियां कसने वालों पर नजर रखेंगी. घटना की जानकारी के बाद टीम कहीं भी रवाना होगी.