21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिक्षकों को मिलेगा आइआइटी का पे-स्केल!

आदित्यपुर: नेशनल इंस्टीच्यूट एंड टेक्नोलॉजी (एनआइटी) जमशेदपुर के शिक्षकों के लिए खुशखबरी है कि उन्हें आने वाले कुछ दिनों में आइआइटी कॉलेज लेवल का पे-स्केल मिलने की संभावना है. इस पर एनआइटी काउंसिल आइआइटी के स्तर पर पे-स्केल देने पर विचार कर रहा है. पे-स्केल बढ़ जाने से शिक्षकों के गुणवत्ता के विकास में सहयोग […]

आदित्यपुर: नेशनल इंस्टीच्यूट एंड टेक्नोलॉजी (एनआइटी) जमशेदपुर के शिक्षकों के लिए खुशखबरी है कि उन्हें आने वाले कुछ दिनों में आइआइटी कॉलेज लेवल का पे-स्केल मिलने की संभावना है.

इस पर एनआइटी काउंसिल आइआइटी के स्तर पर पे-स्केल देने पर विचार कर रहा है. पे-स्केल बढ़ जाने से शिक्षकों के गुणवत्ता के विकास में सहयोग मिलेगा. वर्तमान समय में शिक्षकों को जो वेतन मिल रहा है, उसमें 40 से 50 प्रतिशत का इजाफा हो सकता है. इसके बाद एनआइटी, आइआइटी व आइआइएम के पे-स्केल बराबर हो जायेंगे.

1.60 करोड़ इंफ्रास्ट्रर पर होंगे खर्च
संस्थान को बेहतर बनाने के लिए मानव संसाधन विभाग ने करीब 800 करोड़ रुपया आवंटित किया है. जिसमें से 1.60 करोड़ से संस्थान के कई काम शुरू हो गये हैं. जिसमें मुख्य रूप से सड़क की चौड़ीकरण, आवासीय क्वार्टरों व छात्रवास की मरम्मत, कैंटीन को अत्याधुनिक व बस की सुविधा के बेहतर बनाना तथा सभी लैब को अत्याधुनिक बनाना शामिल है. जिसमें से सड़क चौड़ीकरण, आवासीय क्वार्टरों व छात्रवास की मरम्मत चल रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें