आदित्यपुर: आरआइटी थाना प्रभारी राजेश प्रकाश सिन्हा व पुलिस बल ने बुधवार की रात छापामारी कर बोनडीह तालाब के पास से डकैती जैसे अपराध की योजना बनाते छह अपराधियों को गिरफ्तार किया. पकड़े गये अपराधियों में मांझीटोला का मुकेश कुमार शर्मा व कृष्णा गोप, आदित्यपुर थाना रोड का अनिल दास, सालडीह का रवि गोराई व सागर राय तथा कृष्णापुर का अशोक महतो शामिल है.
उनके पास से छह मोबाइल फोन, एक भुजाली व एक रॉड बरामद किया गया. यह जानकारी देते हुए एसडीपीओ संतोष पाठक ने बताया कि मुकेश शर्मा सभी का सरगना है. वह चोरी के अरोप में दो बार जेल जा चुका है. कृष्णा गोप एक हत्याकांड का आरोपी है. मुकेश का दायां हाथ अशोक महतो अपने चाचा की हत्या का आरोपी है. सभी एक कंपनी में अपराध को अंजाम देने की योजना बना रहे थे.