फलैग-कोल्हान विश्वविद्यालय. स्नातक पार्ट वन के रिजल्ट को लेकर छात्रों में असंतोष, दोबार कॉपियों की हो जांचवरीय संवाददाता, जमशेदपुरकोल्हान विश्वविद्यालय द्वारा घोषित स्नातक पार्ट वन परीक्षा के रिजल्ट पर छात्रों में असंतोष है, तो इसमें कुछ चौंकाने वाले तथ्य भी प्रकाश में आये हैं. कॉलेजों में छात्र-छात्राओं के बीच स्नातक पार्ट वन के मार्कशीट का वितरण किया जा रहा है. इन अंक पत्रों में जिनका प्राप्तांक 60 प्रतिशत या इससे अधिक है, लेकिन सब्सिडियरी में 33 प्रतिशत से भी कम प्राप्तांक होने के कारण वे फेल हो गये हैं. कुछ छात्रों ने बताया कि उन्हें ऑनर्स पेपर में डिस्टिंक्शन मार्क्स मिले हैं और सब्सिडियरी में 4-5 या 10-11 नंबर मिले हैं. छात्रों ने पुन: परीक्षा या कॉपियों को दोबारा जांच कराने की मांग की है.ग्रेजुएट में परीक्षा नियंत्रक का पुतला दहन (फोटो : मनमोहन-8-9)स्नातक पार्ट वन के रिजल्ट पर असंतोष जताते हुए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने गुरुवार को साकची स्थित द ग्रेजुएट स्कूल कॉलेज में कोल्हान विवि के परीक्षा नियंत्रक डॉ गंगा प्रसाद सिंह का पुतला दहन किया. परिषद ने रिजल्ट में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए 48 घंटे के अंदर इस पर ठोस विचार करने की मांग की. पुतला दहन करनेवालों में श्वेता कुमारी, गणेश जायसवाल, चिंटू कुमार, रवि प्रकाश सिंह, सतनाम सिंह, सुजीत वर्मा समेत कई छात्र-छात्राएं व परिषद के कार्यकर्ता शामिल थे.
BREAKING NEWS
Advertisement
ऑनर्स में डिस्टिंक्शन, सब्सिडियरी में फेल
फलैग-कोल्हान विश्वविद्यालय. स्नातक पार्ट वन के रिजल्ट को लेकर छात्रों में असंतोष, दोबार कॉपियों की हो जांचवरीय संवाददाता, जमशेदपुरकोल्हान विश्वविद्यालय द्वारा घोषित स्नातक पार्ट वन परीक्षा के रिजल्ट पर छात्रों में असंतोष है, तो इसमें कुछ चौंकाने वाले तथ्य भी प्रकाश में आये हैं. कॉलेजों में छात्र-छात्राओं के बीच स्नातक पार्ट वन के मार्कशीट का […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement