Advertisement
आइपीसीसी परीक्षा में पल्लवी सिंह सिटी टॉप
जमशेदपुर: द इंडियन इंस्टीटय़ूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ने नवंबर 2014 में आयोजित आइपीसीसी परीक्षा के परिणामों की घोषणा कर दी है. इस परीक्षा में भालुबासा, लाइन नंबर टू निवासी छात्र पल्लवी सिंह सिटी टॉप रही हैं. पल्लवी ने ग्रुप-1 व 2 यानी दोनों ग्रुप में 443 अंक हासिल किये हैं. पल्लवी के पिता एसबीआइ टायो […]
जमशेदपुर: द इंडियन इंस्टीटय़ूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ने नवंबर 2014 में आयोजित आइपीसीसी परीक्षा के परिणामों की घोषणा कर दी है. इस परीक्षा में भालुबासा, लाइन नंबर टू निवासी छात्र पल्लवी सिंह सिटी टॉप रही हैं. पल्लवी ने ग्रुप-1 व 2 यानी दोनों ग्रुप में 443 अंक हासिल किये हैं. पल्लवी के पिता एसबीआइ टायो शाखा में कार्यरत हैं. उनकी मां रेखा सिंह गृहिणी हैं. दोनों ग्रुप की कुल 700 अंकों की परीक्षा होती है. इस परीक्षा में सिटी में आयुष अग्रवाल 407 अंकों के साथ दूसरे व ऋषभ केडिया 403 अंक प्राप्त कर तीसरे स्थान पर रहे हैं.
ग्रुप वन में स्नेहा दास को 257 अंक
आइपीसीसी ग्रुप वन की परीक्षा में जुगसलाई की छात्र स्नेहा दास को 257 अंक मिले हैं. स्नेहा जुगसलाई के आशीर्वाद इन्क्लेव निवासी सुधांशु दास की पुत्री है.
दोनों ग्रुप में 8, ग्रुप वन में 50 व ग्रुप टू में 38 सफल
इंस्टीटय़ूट के जमशेदपुर शाखाध्यक्ष सीए मनीष केडिया व सचिव सीए दिनेश चौधरी ने बताया कि इस बार आइपीसीसी की परीक्षा में शहर से 525 छात्र-छात्रएं शामिल हुए थे. इनमें से आठ छात्र-छात्रएं दोनों ग्रुप की परीक्षा में सफल रहे हैं. इसके अलावा ग्रुप-1 में 50 और ग्रुप-2 में 38 छात्र-छात्रओं को सफलता मिली है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement