– टेल्को थानांतर्गत संडे मार्केट के पास हुई घटना (फ्लैग)- वैन में ज्यादातर हिलटॉप स्कूल के बच्चे थे – दूसरे वैन से बच्चों को भेजा गया स्कूल – दमकल की एक गाड़ी ने आग पर काबू पायासंवाददाता, जमशेदपुर टेल्को थानांतर्गत संडे मार्केट के पास आधा दर्जन बच्चों को ले जा रही स्कूली वैन (बीआर16-एफ-5998) में अचानक आग लग गयी. घटना सोमवार सुबह की है. चालक की तत्परता से सभी बच्चों को वैन से सुरक्षित उतार लिया गया. सूचना पाकर मौके पर पहुंची दमकल की एक गाड़ी ने आग पर काबू पाया. घटना के बाद बच्चों को दूसरी गाड़ी से स्कूल पहुंचाया गया. बताया जाता है कि वैन में ज्यादातर हिलटॉप स्कूल के बच्चे थे. घटना के संबंध में पास के दुकानदारों ने बताया कि चलती वैन में अचानक नीचे आग लग गयी. इसके बाद दुकानदारों ने चालक को आग के बारे में बताया. जानकारी मिलने के बाद वैन चालक ने वैन को किनारे में खड़ी कर सबसे पहले बच्चों को उतारा. इसके बाद आग बुझाने का प्रयास किया. तुरंत टेल्को थाना व फायर ब्रिगेड को सूचना दी गयी. चलती वैन में आग लगने से कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल रहा. शॉट सर्किट से लगी आग : पुलिस टेल्को थाना प्रभारी के पांडेय ने बताया के चलती वैन में शॉट सर्किट से आग लग गयी. जानकारी होने के साथ ही वैन को रोक कर उस पर काबू पाया गया. वैन में सवार सभी बच्चे सुरक्षित हैं.
Advertisement
स्कूल वैन में लगी आग, बाल-बाल बचे विद्यार्थी (फोटो : ऋ़ृषि 13 से 16)
– टेल्को थानांतर्गत संडे मार्केट के पास हुई घटना (फ्लैग)- वैन में ज्यादातर हिलटॉप स्कूल के बच्चे थे – दूसरे वैन से बच्चों को भेजा गया स्कूल – दमकल की एक गाड़ी ने आग पर काबू पायासंवाददाता, जमशेदपुर टेल्को थानांतर्गत संडे मार्केट के पास आधा दर्जन बच्चों को ले जा रही स्कूली वैन (बीआर16-एफ-5998) में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement