– अवैध दुकानों को खाली करने का विरोध- दुकान खाली करने की तिथि खत्म- दुकानदारों के पक्ष में उतरी आजसू पार्टी- समय मांगा, सचिव व सीओ ने किया इनकार – पणन सचिव व सीओ से मिले दुकानदार- खाली दुकानें आवंटित करने की मांग संवाददाता,जमशेदपुरपरसुडीह स्थित कृषि उत्पादन बाजार समिति प्रांगण से अवैध दुकानों को हटाने के लिए दी गयी मोहलत की अवधि सोमवार को समाप्त हो गयी है. इधर दुकान तोड़ने के आदेश के विरोध में 17 लोगों ने अपनी दुकानें बंद रखीं. वे दिनभर अतिक्रमण टालने की जुगत में भिड़ाते रहे. दुकानदारों के समर्थन में आजसू पार्टी आगे आयी है. आजसू नेता कन्हैया सिंह ने दुकानदारों के साथ एक बैठक की. वे दुकानदारों के साथ पणन सचिव अशोक कुमार सिन्हा से मिले. उन्होंने अतिक्रमण हटाओ अभियान को रोकने व दुकानदारों को खाली दुकान आवंटित करने की मांग की. इस पर सचिव ने कहा कि एसडीओ सह बाजार समिति के अध्यक्ष के निर्देशानुसार अतिक्रमण हटाया जा रहा है. इस मसले पर उन्हीं से वार्ता करने से हल निकलेगा. दुकानदारों का प्रतिनिधिमंडल अंचलाधिकारी से भी मिला. वहां भी उन्हें नकारात्मक जवाब ही मिला. कोटएसडीओ के निर्देश पर मंडी की अवैध दुकानों को हटाया जा रहा है. फिलहाल सभी दुकानदारों को दुकान हटाने की जानकारी माइक से एनाउंस कर दे दी गयी है. एक-दो दिनों के अंदर दुकानों को हटा दिया जायेगा. मनोज कुमार, अंचलाधिकारी, जमशेदपुर
BREAKING NEWS
Advertisement
मंडी में बंद रहीं 17 दुकानें
– अवैध दुकानों को खाली करने का विरोध- दुकान खाली करने की तिथि खत्म- दुकानदारों के पक्ष में उतरी आजसू पार्टी- समय मांगा, सचिव व सीओ ने किया इनकार – पणन सचिव व सीओ से मिले दुकानदार- खाली दुकानें आवंटित करने की मांग संवाददाता,जमशेदपुरपरसुडीह स्थित कृषि उत्पादन बाजार समिति प्रांगण से अवैध दुकानों को हटाने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement