वरीय संवाददाता, जमशेदपुरनिजी स्कूल की शिक्षिका जसपाल कौर ने उपायुक्त को ज्ञापन देकर न्याय की गुहार लगाते हुए समाधान नहीं होने पर आत्मदाह की धमकी दी है. ज्ञापन में कहा है कि मानगो जलापूर्ति योजना का कनेक्शन स्वीकृत होने के बावजूद उसे कनेक्शन नहीं लेने दी गयी. ससुराल वालों ने पिछले 13 जनवरी को पाइप का कनेक्शन जोड़ने आये लोगों को भगा दिया. वहीं, गुरमुख सिंह मुखे अपने अंगरक्षक एवं सदस्यों के साथ उसके घर आये और उसका तथा उसके पति का अपमान किया. घर का सामान बाहर फेंक देने की धमकी देते हुए घर खाली कर देने को कहा. इसकी लिखित जानकारी मानगो थाना और एसपी को दी गयी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गयी. शिक्षिका का कहना है कि वह पिछले 42 दिनों से दिन में चार बार कुआं से पानी भर कर लाती है. पड़ोसी ने भी पानी देने से मना कर दिया है. स्कूल मंे पढ़ाते हुए प्रतिदिन पानी ढोना संभव नहीं हो पा रहा है. पति की 2012 मे सड़क दुर्घटना हो गयी थी और पैर मंे प्लेट लगाना पड़ा था, जिसके कारण वे भी पानी लाने में असमर्थ हैं. शिक्षिका ने उपायुक्त से न्याय की गुहार लगाते हुए घर में पानी का कनेक्शन लगवाने की मांग की है. शिक्षिका ने बताया कि अक्सर आने-जाने के दौरान उस पर हमले कराये जाते हैं और चेहरा ढके लोग उसकी पिटाई करते हैं. वह अत्याचार से तंग आ चुकी है और न्याय नहीं मिला तो आत्मदाह कर लेगी.
Advertisement
शिक्षिका ने दी आत्मदाह की चेतावनी (फोटो एमएम की) मुखे का बयान बाद मंेदेंगे)
वरीय संवाददाता, जमशेदपुरनिजी स्कूल की शिक्षिका जसपाल कौर ने उपायुक्त को ज्ञापन देकर न्याय की गुहार लगाते हुए समाधान नहीं होने पर आत्मदाह की धमकी दी है. ज्ञापन में कहा है कि मानगो जलापूर्ति योजना का कनेक्शन स्वीकृत होने के बावजूद उसे कनेक्शन नहीं लेने दी गयी. ससुराल वालों ने पिछले 13 जनवरी को पाइप […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement