28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

त्रिपक्षीय वार्ता में नहीं निकला कोई निर्णय

त्रिपक्षीय वार्ता में नहीं निकला कोई निर्णय फोटो मनमोहन 10 मामला : चाटीकोचा में प्रथम टेलिंग पौंड शुरू करने प्रशासन ने दिया सुरक्षा का आश्वासन संवाददाता, जमशेदपुर जादूगोड़ा स्थित ग्राम भाटीन, टोला चाटीकोचा में यूरेनियम कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (यूसिल ) की ओर से टेलिंग पौंड का निर्माण कार्य शुरू करने को लेकर एसडीओ कार्यालय में […]

त्रिपक्षीय वार्ता में नहीं निकला कोई निर्णय फोटो मनमोहन 10 मामला : चाटीकोचा में प्रथम टेलिंग पौंड शुरू करने प्रशासन ने दिया सुरक्षा का आश्वासन संवाददाता, जमशेदपुर जादूगोड़ा स्थित ग्राम भाटीन, टोला चाटीकोचा में यूरेनियम कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (यूसिल ) की ओर से टेलिंग पौंड का निर्माण कार्य शुरू करने को लेकर एसडीओ कार्यालय में सोमवार को हुई त्रिपक्षीय वार्ता में कोई निर्णय नहीं हो सका. अब यूसिल के सीएमडी स्थल का निरीक्षण कर स्थिति का जायजा लेंगे. अगर प्रबंधन काम करने के लिए तैयार हुआ तो जिला प्रशासन कंपनी को पर्याप्त सुरक्षा मुहैया करायेगी. ग्रामीणों की मांग है कि यूसिल प्रबंधन ग्राम भाटीन, टोला चाटीकोचा में अवस्थित आदिवासी धार्मिक स्थल जाहेरथान के अस्तित्व को बचाने को लेकर सार्थक पहल करे. प्रथम टेलिंग पौंड शुरू होने से जाहेरथान को नुकसान होगा. प्रबंधन दूसरे और तीसरे टेलिंग पौंड को शुरू करे. ग्रामीण सहयोग के लिए तैयार हैं. प्रबंधन की ओर से उप महाप्रबंधक ( कार्मिक) सीएच शर्मा, संपदा अधिकारी अरुण सुचारी, अपर प्रबंधक जीसी नायक, एसपी भौमिक और ग्रामीणों की ओर से वार्ता में सरना जाहेरगढ़ सुरक्षा समिति के धनश्याम बिरूली, पियो मांझी, जगदीश, मनोज, राम सोरेन,मोचू राम सोरेन, हरीपदो मुर्मू, डिबरू सोरेन, रंजीत सहित काफी संख्या में समिति के सदस्य उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें