जमशेदपुर: टीएसआरडीएस यूनियन में चल रहे विवाद पर श्रमायुक्त पूजा सिंघल पुरवार की कोर्ट में सुनवाई हुई, जिसमें पीएन सिंह, राकेश्वर पांडेय और जीटी रेड्डी हाजिर हुए. इस दौरान तीनों का पक्ष सुना गया और सभी से संबंधित कागजात जमा करवाया गया.
प्राप्त जानकारी के अनुसार राकेश्वर पांडेय की ओर से कहा गया कि 1997 में चुनाव करवाया गया था उसके बाद से चुनाव नहीं हुआ पर वे ही टीएसआरडीएस यूनियन के अध्यक्ष रहे हैं. उन्होंने कहा कि पीएन सिंह और जीटी रेड्डी बीच में आ गये हैं. जीटी रेड्डी की ओर से कहा गया कि उन्होंने विधिवत चुनाव की घोषणा की, जिसके बाद लिखित दस्तावेज मांगे गये है. कागजात राकेश्वर पांडेय की ओर से नहीं दिये गये.
उन्होंने कहा कि एजीएम नहीं करवाने का आरोप सही है पर सदस्यों ने उन्हें हस्ताक्षर कर अध्यक्ष मनोनीत किया है. पीएन सिंह की ओर से कहा गया कि एजीएम कर बकायदा उन्हें अध्यक्ष चुना गया है तथा प्रबंधन के साथ उन्होंने कई समझौते भी किये हैं. जीटी रेड्डी और राकेश्वर पांडेय ने श्रमायुक्त से किसी तटस्थ एजेंसी से गुप्त मतदान से चुनाव करवाने का आग्रह किया. कागजात का अध्ययन करने के पश्चात श्रमायुक्त इस पर चुनाव करवाने या अन्य निर्णय देंगी.