28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सोनारी के युवक की सड़क हादसे में मौत

जमशेदपुर: चांडिल थाना क्षेत्र के शहरबेड़ा-पाथरडीह के पास एनएच-33 पर गुरुवार को सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गयी, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया. मृतक शंकर गोस्वामी (24) सोनारी के निर्मलनगर रहनेवाला था. घटना सुबह आठ बजे की है. इधर घटना के बाद शव लेकर पोस्टमार्टम कराने एमजीएम में पहुंची […]

जमशेदपुर: चांडिल थाना क्षेत्र के शहरबेड़ा-पाथरडीह के पास एनएच-33 पर गुरुवार को सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गयी, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया. मृतक शंकर गोस्वामी (24) सोनारी के निर्मलनगर रहनेवाला था. घटना सुबह आठ बजे की है.

इधर घटना के बाद शव लेकर पोस्टमार्टम कराने एमजीएम में पहुंची पुलिस को मृतक के परिजनों का विरोध सहना पड़ा. परिजनों ने पोस्टमार्टम से इनकार करते हुए हंगामा और प्रदर्शन किया. परिजनों का कहना था कि पुलिस ने शव उठाने के बाद परिजनों को सूचना दी और दोषी को गिरफ्तार नहीं किया. करीब दो घंटे के बाद पुलिस ने शुक्रवार को मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया. इसके बाद शव का पोस्टमार्टम कराया गया.

मिली जानकारी के अनुसार शंकर गोस्वामी पेशे से डांसर था. वह अपने डांस ग्रुप के साथ चांडिल के हारूडीह मेले से बुधवार की रात्रि डांस कार्यक्रम प्रस्तुत कर सुबह घर लौट रहा था. इस दौरान पाथरडीह के पास गाड़ियों के बीच टक्कर हो गयी. इससे सड़क किनारे खड़े टाटा एस वाहन पर सवार शंकर गोस्वामी की मौके पर ही उसकी मौत हो गयी, जबकि जबकि दूसरे गाड़ी का चालक राजा गोराई (25) गंभीर रूप से जख्मी हो गया. बाद में उसे एंबुलेंस व ग्रामीणों के सहयोग से जमशेदपुर भेजा गया.
मुआवजा के लिए पोस्टमार्टम विभाग में हंगामा : मृतक के परिजनों ने मुआवजा की मांग पर एमजीएम मेडिकल कॉलेज , जमशेदपुर में जम कर हंगामा मचाया. करीब दो घंटे तक पोस्टमार्टम नहीं होने दिया. परिवार और बस्ती के लोगों का कहना था कि घटना की जानकारी पुलिस ने देर से दी. पुलिस की ओर से शुक्रवार को मुआवजा दिलाने का आश्वासन देने पर हंगामा शांत हुआ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें