दोनों परिवार पटना गया हुआ था. चोरी की जानकारी मिलने के बाद रूपा सिंह गुरुवार शाम सात बजे अपने घर लौटी. रूपा सिंह के घर से साढ़े चार लाख रुपये तथा अनूप कुमार सिन्हा के घर से लैपटॉप व कपड़ों की चोरी हुई है. इस संबंध में पुलिस को लिखित जानकारी दी गयी है.
Advertisement
पूर्व वित्तमंत्री की पुत्री के घर 4.5 लाख की चोरी
जमशेदपुर: कदमा-सोनारी लिंक रोड में गुरुवार रात चोरों ने पूर्व वित्त मंत्री राजेंद्र प्रसाद सिंह की पुत्री सहित एक अन्य बंगला का ताला तोड़कर लाखों की चोरी कर ली. बंगला नंबर चार में पूर्व वित्त मंत्री राजेंद्र प्रसाद सिंह की बेटी रूपा सिंह और बंगला नंबर पांच में न्यू इंडिया इंश्योरेंस कंपनी के सीनियर डीएम […]
जमशेदपुर: कदमा-सोनारी लिंक रोड में गुरुवार रात चोरों ने पूर्व वित्त मंत्री राजेंद्र प्रसाद सिंह की पुत्री सहित एक अन्य बंगला का ताला तोड़कर लाखों की चोरी कर ली. बंगला नंबर चार में पूर्व वित्त मंत्री राजेंद्र प्रसाद सिंह की बेटी रूपा सिंह और बंगला नंबर पांच में न्यू इंडिया इंश्योरेंस कंपनी के सीनियर डीएम अनूप कुमार सिन्हा रहते हैं.
सास की तबीयत खराब होने पर गयी थी पटना
पूर्व वित्त मंत्री की पुत्री रूपा सिंह टाटा स्टील के डब्ल्यूआरएम विभाग में सीनियर मैनेजर हैं. उनका ससुराल पटना में है. सास की तबीयत खराब होने के कारण वह 23 जनवरी को पटना गयी थी. गुरुवार की सुबह चोरी की जानकारी मिली. चोर बंगला का मेनगेट की ग्रिल का आधा हिस्सा तोड़कर कमरे में घुसे. बेडरूम के पलंग में रखे सोने की एक चेन, सोने का दो कड़ा, गोल्ड चेन की घड़ी और दो इंपोर्टेड घड़ियां, सोनी का हैंडी कैमरा ले गये. इनकी कुल कीमत साढ़े चार लाख रुपये बतायी गयी है. चोरों ने अलमारी को नहीं छुआ. रूपा सिंह ने बताया कि अलमारी में काफी जेवर थे, जो बच गये. उनके घर पहुंचने तक विभाग की ओर से ग्रिल को सीधा कर लगा दिया गया था. सुबह में सूचना मिलने पर कदमा पुलिस पहुंची. छानबीन के बाद कमरा में ताला बंद कर दिया.
इंश्योरेंस कंपनी के डीएम के घर का ताला तोड़ा
बंगला नंबर पांच में अनूप कुमार सिन्हा के घर में चोरी के पहले आउट हाउस में रहने वाले नरेश के कमरे की चिटकनी चोरों ने बाहर से बंद कर दी थी. चोर मेन गेट में लगा ताला तोड़कर अंदर घुसे. कमरे से दो बैग ले गये. एक बैग में लैपटॉप तथा दूसरे बैग में कीमती कपड़े थे. सुबह छह बजे नरेश का कमरा नहीं खुलने पर शोर मचाया. इसके बाद पड़ोस के लोगों ने कमरा खोला. इसके बाद चोरी की घटना की जानकारी हुई. इधर, अनूप कुमार ने फोन पर प्रभात खबर को बताया कि वह 23 जनवरी को पटना गये थे. उनका पटना में घर है. एक वर्ष पूर्व न्यू इंडिया इंश्योरेंस कंपनी से ट्रांसफर होकर वह जमशेदपुर की बिष्टुपुर शाखा में सीनियर डीएम के पद पर ज्वॉइन किया है.
‘‘ चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छानबीन की. बीएच एरिया में रात में गश्ती पार्टी को देखकर चोर भाग निकले. कुछ सुराग हाथ लगा है. पुलिस चोर को जल्द गिरफ्तार कर लेगी.
राजेश प्रकाश सिन्हा थाना प्रभारी, कदमा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement