उपमुख्य संवाददाता, जमशेदपुरझामुमो के पूर्व विधायक रामदास सोरेन ने उपायुक्त से मिलकर सिदगोड़ा में टिस्को लीज के अधीन आ चुकी रैयत झाड़ू भूमिज की जमीन की स्थिति साफ करने की अपील की है. उन्होंने कहा कि इस मामले में उन्होंने विधान सभा में सवाल उठाया था, जिसके बाद राज्य सरकार ने जांच करायी थी. जिला प्रशासन द्वारा भेजी गयी रिपोर्ट में स्वीकार किया गया है कि उक्त जमीन टिस्को लीज एरिया में आ गयी है. रैयती भूमि लेने के बदले टाटा स्टील ने कोई मुआवजा नहीं दिया है. 2005 में लीज नवीकरण के बाद राज्यपाल ने आदेश जारी कर कहा था कि गलती से टिस्को लीज में शामिल रैयती भूमि को अलग समझा जायेगा. उनका मानना है कि एक षडयंत्र के तहत रैयती भूमि को बिना किसी वैधानिक तरीके से रैयती भूमि को सरकारी भूमि में परिवर्तन कर टाटा स्टील की मदद से अन्य लोगांे द्वारा कब्जा कराया जा रहा है. इस संबंध में झाड़ू भूमिज परिवार के मलिंदर सिंह भूमिज व रतन सिंह भूमिज ने लिखित शिकायत भी दर्ज करायी है. रामदास सोरेन ने कहा कि जिला प्रशासन की अब जिम्मेदारी बनती है कि वह टिस्को को लीज में मिली जमीन को चिह्नित कर उसमें रैयतों की अतिक्रमित की गयी जमीन को खाली करा कर उन्हें सौंपे. इस प्रक्रिया को पूरा किये बिना यदि किसी तरह की कार्रवाई प्रशासन करेगा तो इसका पूरजोर विरोध होगा. अंचल अधिकारी और उप समाहर्ता टाटा लीज को प्रेषित पत्र में प्रश्नगत भूमि साबिक सर्वे 193-37 में झाड़ू भूमिज पिता आनंद भूमिज के नाम से खतियान संघरित है. जमावदी संघरित नहीं है. एक अगस्त 1985 के निष्पादित लीज डीड में सभी प्लॉट शामिल है का उल्लेख किया गया है.
BREAKING NEWS
Advertisement
रैयत झाड़ू भूमिज की जमीन की स्थिति साफ करे प्रशासन : रामदास
उपमुख्य संवाददाता, जमशेदपुरझामुमो के पूर्व विधायक रामदास सोरेन ने उपायुक्त से मिलकर सिदगोड़ा में टिस्को लीज के अधीन आ चुकी रैयत झाड़ू भूमिज की जमीन की स्थिति साफ करने की अपील की है. उन्होंने कहा कि इस मामले में उन्होंने विधान सभा में सवाल उठाया था, जिसके बाद राज्य सरकार ने जांच करायी थी. जिला […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement