28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आशियाना हाउसिंग को द मोस्ट प्रोमाइसिंग कंपनी का अवॉर्ड फोटो है आशियाना 1

-आवाज की ओर से एक्ट फॉर गुड गवर्नेंस समिट में मिला अवार्डवरीय संवाददाता, जमशेदपुर आशियाना हाउसिंग लिमिटेड (बीएसइ एवं एनएसइ में सूचीबद्ध) कंपनी को आवाज द्वारा कोलकाता में आयोजित एक्ट फॉर गुड गर्वनेंस सम्मिट में ‘अगले दशक की सर्वाधिक संभावनाओं से भरपूर कंपनी’ घोषित किया गया है. आशियाना हाउसिंग की ओर से एमडी विशाल गुप्ता […]

-आवाज की ओर से एक्ट फॉर गुड गवर्नेंस समिट में मिला अवार्डवरीय संवाददाता, जमशेदपुर आशियाना हाउसिंग लिमिटेड (बीएसइ एवं एनएसइ में सूचीबद्ध) कंपनी को आवाज द्वारा कोलकाता में आयोजित एक्ट फॉर गुड गर्वनेंस सम्मिट में ‘अगले दशक की सर्वाधिक संभावनाओं से भरपूर कंपनी’ घोषित किया गया है. आशियाना हाउसिंग की ओर से एमडी विशाल गुप्ता ने यह सम्मान प्राप्त किया. श्री गुप्ता ने कहा कि हमें चुने जाने का कारण है कि हम अपने ग्राहकों का ख्याल रखते हैं. वी केयर, हमारा नारा है. हम अपने कर्मियों का ख्याल रखते हुए कारोबार की सीमाओं से परे अपने देश का भी ख्याल रखते हैं. एक्ट फॉर गुड गर्वनेंस सम्मिट, समाज के विभिन्न अंशधारकों को एक मंच पर लाता है. आशियाना हाउसिंग लिमिटेड का चयन इसके समर्पण, बेहतर परिणाम देने और रियल्टी सेक्टर के समक्ष आदर्श उदाहरण प्रस्तुत करने के लिए किया गया है. साथ ही यह भी घोषित किया गया कि आशियाना हाउसिंग लिमिटेड ने बीते 10 सालों में अपने शेयरधारकों को निवेश पर 24 हजार गुणा रिटर्न प्रदान किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें