जमशेदपुर: टाटा वर्कर्स यूनियन की महिला कमेटी मेंबर निशा निधि, मिता और ब्रतती की ओर से संयुक्त रूप से एक पत्र श्रमायुक्त को लिखा गया है. श्रमायुक्त के नाम लिखे गये पत्र के साथ ही यूनियन अध्यक्ष पीएन सिंह, संविधान संशोधन कमेटी के संयोजक बीके डिंडा समेत तमाम पदाधिकारियों के साथ ही टाटा स्टील के प्रबंध निदेशक हेमंत मधुसूदन नेरूरकर और महिला आयोग तक को लिखा गया है.
पत्र में गुजारिश की गयी है कि चूंकि टाटा स्टील और टाटा वर्कर्स यूनियन हमेशा से देश के मजदूरों के मामले को राह दिखाती रही है और यहां के अपनाये गये कदमों को कानून की मान्यता तक मिली हुई है.
लिहाजा, महिला आरक्षण में भी आज राह दिखाने की जरूरत है. चूंकि, कंपनी में काफी संख्या में महिलाएं हैं. महिलाओं के लिए हर जगह एक स्पेशल व्यवस्था की जाती रही है, इस कारण जरूरी है कि उनको भी आरक्षण दी जाये. इसकी जानकारी चुनाव आयोग के अध्यक्ष को भी दी गयी है. महिला आरक्षण के लिए जरूरी कदम उठाते हुए इसको मंजूरी देने की भी मांग की गयी है.