बारीडीह बाजार दुर्गापूजा मैदान में नौ दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ संपन्नवरीय संवाददाता, जमशेदपुरबारीडीह बाजार स्थित दुर्गापूजा मैदान में ओम सनातन धर्म प्रचार संघ द्वारा आयोजित नौ दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा यज्ञ ने शुक्रवार को विराम लिया. वहीं आयोजकों द्वारा तीन जोड़ों का सामूहिक विवाह कराया गया. नौवें दिन कथावाचक आचार्य संजय पराशर जी ने श्रद्धालुओं को परीक्षित मोक्ष का प्रसंग सुनाया. इसके माध्यम से उन्होंने बताया कि श्रीमद्भागवत कथा के श्रवण से जीव सभी पापों से मुक्त हो जाता है. यह कथा मोक्ष का मार्ग है. हवन-पूजन व आरती के साथ कथा को विराम दिया गया. साथ ही श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद वितरण किया गया.तीन जोड़ों का सामूहिक विवाहयज्ञ का समापन पर संघ की ओर से तीन जोड़ों का सामूहिक विवाह कराया गया. कागलनगर, सोनारी निवासी राजेश्वर साहू व स्नेहा कुमारी, जुगसलाई के गांधीनगर निवासी सुनील गुप्ता व मीना कुमारी और शास्त्रीनगर ब्लॉक नंबर-4 के कमल सिंह व सोनम कुमारी वैदिक मंत्रोच्चार के साथ परिणय सूत्र में बंधे. इस आयोजन में समाजसेवी एपी राव, शिवशंकर सिंह, प्रभाकर मिश्र, अंकित झा, राजकुमार वर्मा, निरंज झा, बिंदा सोना, मुकेश कुमार, कृष्णा मंडल, संजीव झा, चंद्रशेखर सिंह, एलबी सिंह, आरएन सिंह, संजीव समेत स्थानीय लोगों की सराहनीय भूमिका रही.
BREAKING NEWS
Advertisement
श्रीमद्भागवत मोक्ष का मार्ग : पराशर जी (फोटो : उमा.)
बारीडीह बाजार दुर्गापूजा मैदान में नौ दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ संपन्नवरीय संवाददाता, जमशेदपुरबारीडीह बाजार स्थित दुर्गापूजा मैदान में ओम सनातन धर्म प्रचार संघ द्वारा आयोजित नौ दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा यज्ञ ने शुक्रवार को विराम लिया. वहीं आयोजकों द्वारा तीन जोड़ों का सामूहिक विवाह कराया गया. नौवें दिन कथावाचक आचार्य संजय पराशर जी ने श्रद्धालुओं […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement