जमशेदपुर: ब्रिटिश काउंसिल की ओर से राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित ड्रामा कंपीटिशन में टेल्को स्थित हिलटॉप स्कूल तथा बिष्टुपुर स्थित नरभेराम हंसराज इंग्लिश स्कूल का चयन किया गया है.
दोनों ही स्कूल के एक-एक छात्र का चयन कोलकाता में आयोजित होने वाले सेमीफाइनल राउंड के लिए किया गया है. कोलकाता में 9 से 13 सितंबर तक सेमीफाइनल होगा. इसमें देश भर के कुल 45 स्कूलों का चयन किया गया है. ड्रामा कंपीटशिन का थीम शेक्सपीयर – 450 इयर रखा गया है.