जमशेदपुर: छत्तीसगढ़ इंटक के प्रदेश अध्यक्ष सह राष्ट्रीय सचिव संजय सिंह रायपुर में 6-9 सितंबर को रायपुर में प्रस्तावित इंटक के राष्ट्रीय अधिवेशन के लिए जनसंपर्क के क्रम में जमशेदपुर पहुंचे.
टाटा स्टील के चमरिया गेस्ट हाउस में जमशेदपुर के इंटक नेताओं ने उनका स्वागत किया तथा यहां इंटक की चल रही गतिविधियों की जानकारी दी.
संजय सिंह से मिलने वालों में इंटक के राष्ट्रीय सचिव राकेश्वर पांडेय, टाटा वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष पीएन सिंह, जुस्को यूनियन के अध्यक्ष रघुनाथ पांडेय, यूथ इंटक के उपाध्यक्ष विजय खान, सचिव संजीव श्रीवास्तव ने मुलाकात की. इस अवसर पर दिलीप झा, सुनील शुक्ला, रामनरेश सिंह, जुगनु वर्मा, अमित आनंद, पवन कुमार बबलू, गोपाल यादव समेत अन्य शामिल थे.