23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मकर एवं टुसू मेला का भव्य आयोजन

सीनी फोटो- 1 मंच में उपस्थित अतिथि सीनी फोटो-2 मेले में भीड़सीनी फोटो-3 टुसू मूर्ति सीनी फोटो-4 तमाशा दिखती बच्ची. सीनी फोटो-5 नृत्य करती महिलाएं सीनी. घोड़ालांग फुटबॉल मैदान में मकर एवं टुसू मेला का भव्य आयोजन जय मां पािउड क्लब घोड़ालांग द्वारा किया गया. जिसमें खेलकूद प्रतियोगिता, फुटबॉल प्रतियोगिता, मुर्गा पाड़ा, सीनी सिंघरी मंगल […]

सीनी फोटो- 1 मंच में उपस्थित अतिथि सीनी फोटो-2 मेले में भीड़सीनी फोटो-3 टुसू मूर्ति सीनी फोटो-4 तमाशा दिखती बच्ची. सीनी फोटो-5 नृत्य करती महिलाएं सीनी. घोड़ालांग फुटबॉल मैदान में मकर एवं टुसू मेला का भव्य आयोजन जय मां पािउड क्लब घोड़ालांग द्वारा किया गया. जिसमें खेलकूद प्रतियोगिता, फुटबॉल प्रतियोगिता, मुर्गा पाड़ा, सीनी सिंघरी मंगल माझी डांस ग्रुप द्वारा छापल नृत्य एवं विभिन्न प्रकार के खेल तमाशा का आयोजन किया गया. खेल प्रतियोगिता में चॉकलेट रेस में प्रथम वीर सिंह, द्वितीय विनोद राम, बैलून फोड़ में प्रथम शंकर दास, द्वितीय बादल ठाकुर, मेढक रेस में प्रथम राहुल सरदार, द्वितीय वीर सिंह सोय, चम्मच रेस में प्रथम रेखा प्रधान, द्वितीय रेशमा सोय, सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में सुनील महतो, सुई धागा रेस में प्रथम सुमिता महतो, द्वितीय शिवानी साहू, हनुमान रेस में राहुल सरदार एवं राहुल विरु ली एवं फुटबॉल प्रतियोगिता में प्रथम नीमडीह-चांडिल, द्वितीय नाइट राइडर्स सेरसा सीनी, तृतीय बाबा र्स्पोटिंग खरसावां एवं चतुर्थ स्थान संतोष र्स्पोटिंग कोलबीरा को प्राप्त हुआ. जिन्हें खरसावां के विधायक दशरथ गागराई एवं कमलपुर पंचायत के मुखिया नाव किशोर सरदार, ग्राम प्रधान हीरालाल, मुरु प पंचायत की मुखिया लक्ष्मी सरदार द्वारा खस्सी पुरस्कार में दिया गया एवं अन्य विजेता प्रतिभागियों को भी पुरस्कृत किया गया. कार्यक्र म के अंत में घोड़ालांग गांव के ग्रामीणों ने विधायक दशरथ गागराई को सिंचाई हेतु डीप बोरिंग बनाने के लिए एक यापन सौंपा. जिस पर विधायक ने बनवाने का आश्वासन दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें