समारोह के सफल संचालन को लेकर मंगलवार को रंजीत कुमार ने कार्यकर्ताओं के साथ एक बैठक की. बैठक को संबोधित करते हुए श्री कुमार ने कहा कि परमेश्वर का राज्य शब्दों में नहीं, सामथ्र्य में प्रकट होता है. पवित्र आत्मा के सामथ्र्य और अभिषेक से ही लोगों का दुख आनंद में बदलता है.
उन्होंने बताया कि सामर्थी प्रार्थना से सामर्थी परिणाम आता है. उन्होंने सभी कलीसियों डिनोमिनेशन से एकजुट होकर प्रभु के प्रेम को प्रकट करने की अपील की. इस अवसर पर नोमिता नंदी, अविनाश, जय सिंह तिर्की, पास्टर शाऊल कंडुलना, रेव. रुबेन दास, रेणुका आदि मौजूद थे.