जमशेदपुर: कदमा बाजार के दुकानदारों की समस्याओं का निदान व चोरी की घटनाओं को रोकने के लिए मंगलवार को एक बैठक की गयी. कदमा-सोनारी थाना क्षेत्र के सर्किल इंस्पेक्टर मदन मोहन सिंह तथा थाना प्रभारी राजेश प्रकाश सिन्हा ने कदमा बाजार में दुकानदारों की समस्याएं सुनीं व समाधान पर विचार-विमर्श किया.
दुकानदारों की समस्याएं सुनने के बाद पुलिस अधिकारियों ने एक स्वर में कहा कि सूचना दें, पुलिस अविलंब कार्रवाई करेगी. अड्डाबाजी, अवैध शराब अड्डा के बारे में सूचना दें. उन्होंने कदमा बाजार में दुकानदारों का एक रजिस्टर बनाने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा गया कि रजिस्टर से दुकानदारों को एक दूसरे के नाम और नंबर की जानकारी रहेगी. किसी तरह की वारदात होने पर दुकानदार आपस में एक दूसरे से संपर्क में रहेंगे. बैठक के दौरान अतिक्रमण व फुटपाथ पर लगायी गयी दुकानों का मुद्दा उठा.
पुलिस अधिकारियों ने वरीय अधिकारियों और जुस्को के पदाधिकारियों से बातचीत के बाद हल निकालने का आश्वासन दिया. पुलिस ने दुकानदारों को आश्वस्त किया कि कदमा बाजार में नये तौर पर अतिक्रमण नहीं करने दिया जायेगा. बैठक में केजे राव, कुणाल मोदी, झंटू मल्लिक, रतन, डॉ अधिकारी, अनिल, सपन डे समेत कुल 70 से 80 दुकानदार मौजूद थे.
हर माह में होगी बैठक
थाना प्रभारी राजेश प्रकाश सिन्हा ने कहा कि कदमा बाजार की समस्याएं सुनने के लिए हर माह में मंगलवार को दुकानदारों के साथ एक बैठक होगी. बैठक भले आधे घंटे के लिए की जाये, लेकिन हर माह बैठक का प्रस्ताव दुकानदारों के समक्ष रखा गया है.