जमशेदपुर : साकची में प्रसिद्ध तिनकोनिया होटल की दीवार पर शनिवार को एक नोटिस चिपका मिला. जिसमें 12 रुपये में भरपेट भोजन का दावा करने वाले राज बब्बर के दिल्ली स्थित घर का पता, उनका मोबाइल नंबर दिया गया है.
साथ ही दिल्ली में पांच रुपये में भरपेट भोजन का दावा करने वाले रशीद मसूद , 2 रुपये में भरपेट भोजन का दावा करने वाले कांग्रेसी विधायक मुकेश शर्मा तथा एक रुपये में भरपेट भोजन का बयान देने वाले नेशनल कांफ्रेंस के नेता फारूख अब्दुल्ला के घर का पता और मोबाइल नंबर भी दिया गया है.
मैंने नहीं लगाया त्नतिनकोनिया होटल के मालिक ने बताया कि उन्होंने यह कागज नहीं लगाया है उन्हें पता नहीं किसने यह लगा दिया है. लेकिन नेताओं के बयान और ताजा विवाद पर उन्होंने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया.
होटल मालिक शायद इसलिए भी कुछ नहीं कह रहा है क्योंकि मुंबई के अदिति रेस्टोरेंट को कांग्रेसियों ने सरकार की आलोचना करने पर बंद करा दिया था.