संवाददाता, जमशेदपुर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत अभियान से जुड़ते हुए मारवाड़ी युवा मंच ने मंगलवार को जुगसलाई बाटा चौक से स्वच्छ भारत अभियान की शुरुआत की. अभियान की शुरुआत एसडीओ प्रेम रंजन, सिंहभूम चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष सुरेश सोंथालिया ने झाड़ू लगाकर की. अभियान में शामिल प्रशासनिक पदाधिकारियों, चैंबर एवं स्वयं सेवी संगठनों के प्रतिनिधियों ने बाटा चौक से लेकर गुरुद्वारा तक सफाई अभियान चलाया. इस मौके पर अपने संबोधन में एसडीओ प्रेम रंजन ने कहा कि सफाई अच्छी सोच की शुरुआत है. सफाई से वातावरण में व्याप्त ऊर्जा भी प्रेरक शक्ति का काम करती है. उन्होंने अभियान को नियमित तौर पर चलाने की वकालत की. सिंहभूम चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष सुरेश सोंथालिया ने कहा कि देश में नयी सोच की बयार चल रही है. देश का हर जिम्मेवार नागरिक इसमें शामिल हो रहा है. देश को स्वच्छ बनाने में हर भारतीय का कर्तव्य है. इस मौके पर पदम अग्रवाल, आशुतोष काबरा, प्रमोद सरायवाला, रितेश केडिया, उमेश खीरवाल, परमेंद्र शर्मा, संजय, मनोज पुरिया,चैंबर के महासचिव श्रवण काबरा, विट्ठल अग्रवाल, विनोद शर्मा, सांवरमल शर्मा आदि उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
Advertisement
सफाई अच्छी सोच की शुरुआत : एसडीओ फोटो हैरी 1
संवाददाता, जमशेदपुर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत अभियान से जुड़ते हुए मारवाड़ी युवा मंच ने मंगलवार को जुगसलाई बाटा चौक से स्वच्छ भारत अभियान की शुरुआत की. अभियान की शुरुआत एसडीओ प्रेम रंजन, सिंहभूम चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष सुरेश सोंथालिया ने झाड़ू लगाकर की. अभियान में शामिल प्रशासनिक पदाधिकारियों, चैंबर एवं […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement