28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नयी कमेटी का गठन एक माह में : मंजर अमीन (फोटो ऋषि -12)

-सच्चर समिति की सिफारिश लागू करने समेत अन्य मांगों पर राजद करेगा राज्यव्यापी आंदोलन संवाददाता, जमशेदपुर सच्चर समिति की सिफारिश सहित अकलियतों की अन्य समस्याओं को राज्यपाल और मुख्यमंत्री के समक्ष रख कर निदान की मांग की जायेगी. मांगे पूरी नहीं होने पर राज्य के सभी जिला मुख्यालय पर धरना, प्रदर्शन किया जायेगा. उक्त बातें […]

-सच्चर समिति की सिफारिश लागू करने समेत अन्य मांगों पर राजद करेगा राज्यव्यापी आंदोलन संवाददाता, जमशेदपुर सच्चर समिति की सिफारिश सहित अकलियतों की अन्य समस्याओं को राज्यपाल और मुख्यमंत्री के समक्ष रख कर निदान की मांग की जायेगी. मांगे पूरी नहीं होने पर राज्य के सभी जिला मुख्यालय पर धरना, प्रदर्शन किया जायेगा. उक्त बातें नव मनोनीत राजद अकलियत के प्रदेश अध्यक्ष हाजी मंजर अमीन ने कहीं. वे सोमवार को निर्मल गेस्ट हाउस में पत्रकार वार्ता को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि एक माह के अंदर प्रदेश, जिला, नगर कमेटी का गठन कर लिया जायेगा. अकलियतों को एक मंच पर लाने का वे प्रयास करेंगे. उन्होंने माना कि यूपीए में बिखराव की वजह से विधानसभा में हार हुई. इससे पूर्व नव मनोनीत प्रदेश अध्यक्ष हाजी मंजर अमीन का स्थानीय राजद नेताओं ने पांचवीं बार अकलियत कमेटी का अध्यक्ष बनाये जाने पर माला पहनाकर स्वागत किया. पत्रकार वार्ता में प्रदेश सचिव अब्बास अंसारी, महानगर अध्यक्ष योगेंद्र यादव,कमलदेव सिंह,शौकत हुसैन, एकराम खान, मल्लू यादव, ओम प्रकाश सिंह, बलदेव सिंह, अर्जुन यादव, देव प्रकाश देवता, ओम प्रकाश कुशवाहा, गुलशन अली, सनाउल्लाह अंसारी आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें