जमशेदपुर: दपू रेलवे में ग्रुप डी के रिक्त 785 पदों पर सेवानिवृत्त सैनिक की बहाली की जायेगी. जिसमें 196 पदों पर ट्रैकमैन व गैंगमैन, 179 ट्रैफिक पोर्टर और 410 पदों पर हेल्पर और खलासी के रूप में बहाली ली जायेगी.
इस संबंध में सहायक कर्मिक अधिकारी (भरती) ने एक नोटिफिकेशन जारी किया है. रेलवे के ग्रुप डी में बहाल होने वाले उम्मीदवार को 1800 ग्रेड पे के साथ बैंड-1 जिसमें 5,200 रुपये से लेकर 20,200 रुपये का वेतनमान दिया जायेगा.
इधर, रिटार्यड सैनिक के बहाली संबंधित अर्हता और शर्ते वेबसाइट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट आरआरसीएसइआर डॉट इन पर उपलब्ध है. जिसमें शनिवार से लेकर 26 अगस्त तक उक्त पदों पर आवेदन भरे जा सकेंगे.