Advertisement
खूब लड़ी सोनारी की मर्दानी
बैग छीन कर बाइक से भाग रहे बदमाश को महिला ने स्कूटी से धक्का मार कर गिराया जमशेदपुर : सोनारी की माधुरी मुखर्जी ने साहस दिखाया और बैग छीन कर भाग रहे हथियार से लैस बदमाश को दबोच कर उसे हवालात तक पहुंचाया. कदमा पुलिस ने आरोपी के पास से एक देसी कट्टा और कारतूस […]
बैग छीन कर बाइक से भाग रहे बदमाश को महिला ने स्कूटी से धक्का मार कर गिराया
जमशेदपुर : सोनारी की माधुरी मुखर्जी ने साहस दिखाया और बैग छीन कर भाग रहे हथियार से लैस बदमाश को दबोच कर उसे हवालात तक पहुंचाया. कदमा पुलिस ने आरोपी के पास से एक देसी कट्टा और कारतूस बरामद किया है. इस संबंध में माधुरी के बयान पर कदमा थाना में मामला दर्ज किया गया है. गिरफ्तार आरोपी का नाम सुरेश गोप है तथा वह सोनारी खूंटाडीह का रहने वाला है. घटना रविवार की रात निर्मल महतो स्टेडियम (उलियान मैदान) के पास की है.
घटना के संबंध में कदमा थाना प्रभारी राजेश प्रकाश सिन्हा ने बताया कि माधुरी मुखर्जी स्कूटी पर अपनी मां के साथ बाजार से अपने घर सोनारी लौट रही थी. इसी बीच निर्मल महतो स्टेडियम से कुछ दूरी पर पीछे से पैशन प्लस बाइक पर सवार सुरेश गोप आया और माधुरी की मां के हाथ से बैग छीन कर भागने लगा. उसी दौरान माधुरी ने भी स्कूटी की स्पीड बढ़ायी और बदमाश की बाइक को पीछे से धक्का मार दिया, जिससे वह गिर गया.
माधुरी ने उसे पकड़ने की कोशिश की, तब तक कदमा पुलिस की पेट्रोलिंग जीप भी मौके पर पहुंच गयी और सुरेश गोप को पकड़ लिया. उसके पास से महिला का बैग भी पुलिस ने बरामद कर लिया. कदमा थाना आने के बाद माधुरी ने घटना की पूरी जानकारी पुलिस को दी. उसने सुरेश के खिलाफ लिखित शिकायत की है. पुलिस ने महिला का बैग लौटा दिया. बैग में मोबाइल फोन,रुपये और एटीएम कार्ड थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement