फोटो जादू-1- टुसू मूर्ति के समीप लोग.प्रतिनिधि, जादूगोड़ा जादूगोड़ा थाना का प्रसिद्ध मकर मेला का आगाज कुलडीहा पंचायत के बनडीह गांव मे हुआ. गुरु वार को ग्रामवासियों ने मेला का 50वां वर्षगांठ मनाया एवं सदस्यों ने इस अवसर पर बैलून उड़ाया एवं जो उस बैलून को ला कर देगा, उसे 50 रु पेय का पुरु षकार की भी घोषणा की गयी. मेला के मुख्य अतिथि घाटशिला पंचायत के उपप्रमुख जगदीश कुमार भकत रहे एवं मेला में भारी भीड़ रही. जानकारी के अनुसार इसी जगह मे 2013 मे गोलीकांड़ की घटना हुई थी, जिसके बाद पिछले साल इतनी भीड़ नहीं थी_, लेकिन लोगों ने उस गोलीकांड को भुलाते हुए 2015 में भारी भीड़ के साथ 50वां वर्ष मनाया, इस मेला मे टुसू प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमे चतरो गांव के टूसू को प्रथम 2001, दूसरा लखनडीह गांव को 1501_ , तीसरा पुरस्कार कोकदा 1201, चौथा पुरस्कार 1001 एवं पांचवा पुरस्कार 801 रु पये नकद दिया गया और सभी प्रतिमा को व्यक्तिगत पुरस्कार दिया गया. पुरस्कार वितरण मुख्य अतिथि जगदीश भकत, विद्याधर दास, हरिपोदो महतो, तपन भकत, राधेश्याम सिंह एवं मेला के अध्यक्ष सह वार्ड सदस्य लक्खी सिंह ने किया. मेला के उद्घोषक गणेश पात्रो रहे. मेले में मुर्गा पाड़ा की धूम रही.
BREAKING NEWS
Advertisement
धूमधाम से मनाया गया जादूगोड़ा डैम मेला का 50वां वर्षगांठ
फोटो जादू-1- टुसू मूर्ति के समीप लोग.प्रतिनिधि, जादूगोड़ा जादूगोड़ा थाना का प्रसिद्ध मकर मेला का आगाज कुलडीहा पंचायत के बनडीह गांव मे हुआ. गुरु वार को ग्रामवासियों ने मेला का 50वां वर्षगांठ मनाया एवं सदस्यों ने इस अवसर पर बैलून उड़ाया एवं जो उस बैलून को ला कर देगा, उसे 50 रु पेय का पुरु […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement