केयू के कॉलेजों में शुरू होगा डिप्लोमा इन एंटरप्रेन्योरशिपवरीय संवाददाता, जमशेदपुरउद्यमिता (एंटरप्रेन्योरशिप) की पढ़ाई सिर्फ बी स्कूलों का ही हिस्सा नहीं है, बल्कि जल्द ही कोल्हान विश्वविद्यालय के कॉलेजों में भी यह कोर्स उपलब्ध होगा. छात्र-छात्राएं इस कोर्स में डिप्लोमा व एडवांस डिप्लोमा कर सकेंगे. विश्वविद्यालय में यह कोर्स टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंस (टिस) की ओर से शुरू किया जा रहा है. केंद्रीय युवा मामले एवं खेल मंत्रालय द्वारा कोल्हान विश्वविद्यालय के तीन अंगीभूत ग्रेजुएट, वीमेंस व एलबीएसएम कॉलेज में नेशनल यूनिवर्सिटी स्टूडेंट्स स्कील डेवलपमेंट (एनयूएसएसडी) कार्यक्रम के तहत विशेष पाठ्यक्रम संचालित किये जा रहे हैं. इसी के तहत टिस द्वारा डिप्लोमा और एडवांस डिप्लोमा इन एंटरप्रेन्योरशिप की शुरुआत की जा रही है. यह कोर्स स्नातक सेकेंड व थर्ड इयर के छात्र-छात्राओं के लिए होगा. उक्त तीन कॉलेजों में टिस द्वारा संचालित पाठ्यक्रमों में शामिल छात्र-छात्राएं ही इस कोर्स में शामिल हो सकेंगे.मॉड्यूल तैयारइसके लिए टिस की ओर से कोर्स मॉड्यूल तैयार कर लिया गया है. इसे टिस के प्रो सत्यजीत मजूमदार ने तैयार किया है. कोर्स इस तरह तैयार किया गया है, जिससे छात्र-छात्राएं उद्यमिता के प्रति प्रेरित हों. प्रोग्राम को-ऑर्डिनेटर प्रदीप गुप्ता ने बताया कि टिस के सहयोग से संचालित कौशल विकास कार्यक्रम के तहत स्नातक प्रथम वर्ष के छात्र-छात्राओं को फाउंडेशन कोर्स कराया जाता है. इसके बाद द्वितीय व तृतीय वर्ष में डोमेन कोर्स के तहत एंटरप्रेन्योरशिप समेत अन्य कोर्स कराये जाते हैं, जिसका उद्देश्य छात्र-छात्राओं में कौशल विकास है, ताकि मांग के अनुरूप उन्हें योग्य बनाया जा सके और स्नातक की डिग्री प्राप्त करने के साथ रोजगार पा सकें.
BREAKING NEWS
Advertisement
चाईबासा के लिए विवि की खबर
केयू के कॉलेजों में शुरू होगा डिप्लोमा इन एंटरप्रेन्योरशिपवरीय संवाददाता, जमशेदपुरउद्यमिता (एंटरप्रेन्योरशिप) की पढ़ाई सिर्फ बी स्कूलों का ही हिस्सा नहीं है, बल्कि जल्द ही कोल्हान विश्वविद्यालय के कॉलेजों में भी यह कोर्स उपलब्ध होगा. छात्र-छात्राएं इस कोर्स में डिप्लोमा व एडवांस डिप्लोमा कर सकेंगे. विश्वविद्यालय में यह कोर्स टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंस (टिस) […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement