उपमुख्य संवाददाता जमशेदपुर :बीएसएनएल ने बकायेदारों की सूची जारी उन्हें जल्द ही पैसा जमा कराने की चेतावनी दी है. बीएसएनएल के वरीय महाप्रबंधक बीएन सिंह ने कहा कि उक्त लोगांे को काफी दिनों से नोटिस जारी किया गया है, लेकिन वे टर्नअप नहीं हो रहे हैं. उनके खिलाफ जल्द ही सर्टिफिकेट दायर किया जायेगा. बकायेदारों में सरायकेला के उदय शंकर मांझी, जादूगोड़ा के अनुज कुमार, सीनी के रंजीत महतो, चंद्र शेखर मांझी, मनोज कुामर साहू, चक्रधरपुर के अजीत कुमार शर्मा, कदमा के भारती मिश्रा, सोनुआ के रोशन कुमार मुर्मू, दीपक कुमार पान, आदित्यपुर मीरा कुमारी, कदमा के फातिमा खातुन, जादूगोड़ा के श्याम नंदन कुमार, मेघातुबुरु मीना पिंगुआ, कुचाई दीपक कुमार, कदमा के अशोक कुमार मेहरा, सीनी के ध्रुव नारायण सिंह, बहरागोड़ा के असीम कुमार पांडा, टेल्को की नसीमा खातुन, मऊभंडार के मीनू कुमारी मोहंती, डुमरिया के प्रफुल्ल नाथ, मनोहरपुर के उमेश कुमार सिंह, जमशेदपुर के परवेज खान, साकची के संतोष राव, चाईबासा के पामेश्वर सामद, टेल्को के संजय कुमार सिंह, चक्रधरपुर के ओबिद अहमद खान, पश्चिम सिंहभूम की अनीता कुमारी सिंह, मानगो के मोहम्मद युसूफ, मोहम्मद आफताब हुसैन, आदित्यपुर के विपिन कुमार बिमल, कदमा के रुखसाना तब्बसुम, बिष्टुपुर के मोहम्मद सलीम, गोलमुरी के हरपाल सिंह, सिदगोड़ा के अभय कुमार दास, साकची के सैफुल हक के खिलाफ सर्टिफिकेट केस दायर किया जायेगा.
Advertisement
बीएसएनएल ने जारी की बकायेदारों की सूची, जल्द होगा केस असंपादित
उपमुख्य संवाददाता जमशेदपुर :बीएसएनएल ने बकायेदारों की सूची जारी उन्हें जल्द ही पैसा जमा कराने की चेतावनी दी है. बीएसएनएल के वरीय महाप्रबंधक बीएन सिंह ने कहा कि उक्त लोगांे को काफी दिनों से नोटिस जारी किया गया है, लेकिन वे टर्नअप नहीं हो रहे हैं. उनके खिलाफ जल्द ही सर्टिफिकेट दायर किया जायेगा. बकायेदारों […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement