वरीय संवाददाता, जमशेदपुर बिष्टुपुर क्यू रोड के भामरा इंक्लेव स्थित गैराज से फॉर्चुनर कार चोरी समेत तीन दुकान का ताला तोड़कर नकद व चांदी का सिक्का चोरी मामले में पुलिस को अबतक सफलता नहीं मिली है. पुलिस अब घटना की रात घटनास्थल के आस-पास जितने भी मोबाइल फोन पर बातचीत हुई है. इसे खंगाल रही है. ओडि़शा से कोलकाता तक फॉर्चुनर की तलाश में गयी पुलिस को बैरंग लौटना पड़ा है. पुलिस ने बिष्टुपुर से स्टेशन रोड और सुंदरनगर से आगे जाने वाले रास्ते में निजी स्तर पर लगाये गये सीसीटीवी फुटेज को खंगाला. पुलिस को चोरों के भागने की दिशा का पता चला, लेकिन चोर गिरोह का पता नहीं चल पाया.कई चोर गिरोह का पता चला जांच में जुटी पुलिस को कई चोर गिरोह के बारे में पता चला है. पुलिस गिरोह के सदस्यों के बारे में पता लगा रही है. इसके अलावा पुलिस ने मामले की पूछताछ के लिए कुछ लोगों को हिरासत में लिया था, जिन्हें पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया. पुलिस एक युवक को हिरासत में रखकर पूछताछ कर रही है.गार्ड से भी हुई पूछताछबिष्टुपुर पुलिस ने भामरा इंक्लेव के गार्ड और आस-पास के कई प्रतिष्ठान में नाइट ड्यूटी करने वाले गार्ड से पूछताछ की है. भामरा इंक्लेव में तैनात गार्ड ने पुलिस को बताया है कि घटना के दिन वह सोया हुआ था. उन्हें किसी भी तरह की खटखटाहट की आवाज नहीं सुनायी दी. फॉर्चुनर का इंश्योरेंस का आखिरी दिन थाबिष्टुपुर में भामरा इंक्लेव स्थित सर्विस सेंटर से 12 जनवरी की तड़के जिस फॉर्चुनर की चोरी हुई, उसका इंश्योरेंस का अंतिम दिन था. पुलिस मान रही है कि किसी प्रोफेशनल चोर गिरोह ने पूरी जानकारी रखने के बाद घटना को अंजाम दिया है.
BREAKING NEWS
Advertisement
बिष्टुपुर चोरी मामले में अबतक नहीं मिला सुराग
वरीय संवाददाता, जमशेदपुर बिष्टुपुर क्यू रोड के भामरा इंक्लेव स्थित गैराज से फॉर्चुनर कार चोरी समेत तीन दुकान का ताला तोड़कर नकद व चांदी का सिक्का चोरी मामले में पुलिस को अबतक सफलता नहीं मिली है. पुलिस अब घटना की रात घटनास्थल के आस-पास जितने भी मोबाइल फोन पर बातचीत हुई है. इसे खंगाल रही […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement