जमशेदपुरः चौथा संताली एवं क्षेत्रीय फिल्म महोत्सव सह झारखंड सिने अवार्ड 2013 की सारी तैयारी पूरी हो चुकी है.
ऑल इंडिया संताली फिल्म एसोसिएशन की कोर कमेटी ने इस वर्ष भारतीय सिनेमा के 100 वर्ष पूरे होने पर आईसफा लाइवटाइम अचीवमेंट अवार्ड 2013 देने का निर्णय लिया गया. उक्त बातें ऑल इंडिया संताली फिल्म एसोसिएशन के रमेश हांसदा ने मीडिया सेंटर बिष्टुपुर में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहीं. उन्होंने बताया कि आईसफा अवार्ड-2013 पं बंगाल के प्रसिद्ध संगीतकार एवं गायक स्व.जीवन मुर्मू को दिया जायेगा. जिसमें 25 हजार नकद, प्रशस्ति पत्र एवं ट्रॉफी देकर सम्मानित किया जायेगा. आईसफा स्पेशल अवार्ड महिला की आवाज में गानेवाले मुसाबनी के गायक सिमल टुडू को एवं ओडि़शा के जदुनाथ हांसदा को दिया जायेगा.
झारखंड सिने अवार्ड 12 को त्र झारखंड सिने अवार्ड का आयोजन 12 मई को गोपाल मैदान बिष्टुपुर में किया जायेगा. जिसमें कलाकारों के बीच करीब ढाई लाख रुपये बतौर पुरस्कार के रूप में वितरित किया जायेगा.
दिखाई जाने वाली फिल्मत्र छह मई को महुआ व आशा दोलन(संताली), सात मई को भालो बासाय आलोर आशा, (राढ़ बांग्ला), आठ मई को तोर चाहत में(खोरटा), जुवान मोने(संताली) व सोन्तोक(संताली), नौ मई को बीर बिरसा(नागपुरी) व मुलु: मोणे माहा(संताली), दस मई को ईश्क, प्यार और मोहब्बत (नागपुरी) व फागुन कोयल तथा
11 मई को बाहा तारस (भूमिज), आलोम रेजीत्रा, साकोम सिंदूंर(संताली) व तोडे सुताम.