जमशेदपुर: सुरक्षा को जानें, सतर्क रहें तो दुर्घटना कभी नहीं घटेगी. यह बातें टाटा पिगमेंट के प्रबंध निदेशक प्रकाश सरोडे ने कहीं. वे मंगलवार को भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआइआइ) द्वारा उद्योगों में आग और बिजली की सुरक्षा को लेकर आयोजित सेमिनार को संबोधित कर रहे थे.
रुसी मोदी सेंटर फॉर एक्सीलेंस में आयोजित इस सेमिनार के दौरान टाटा स्टील के चीफ कारपोरेट सेफ्टी ओबी कृष्णा ने आग की महत्ता और जरा सी असावधानी से घटने वाली घटनाओं का जिक्र किया. इसके लिए कंपनी द्वारा सेफ्टी स्टैंडर्ड के पालन पर जोर दिया.
टाटा स्टील के हेड फायर टेक्नॉलॉजी एबी पिल्लई ने पहले तकनीकी सेशन को संबोधित करते हुए कहा कि घर से लेकर उद्योग तक में आग से बड़ी घटना हो सकती है और इससे जान-माल को काफी नुकसान भी पहुंचा सकता है. इसके लिए जरूरी है कि आग को लेकर हमेशा सतर्क रहा जाये तथा आग पर काबू पाने के लिए तत्काल सेवा को दुरुस्त रखा जाये. कारपोरेट सेफ्टी के मैनेजर डीके झा ने विशेष तौर पर बिजली के उपकरणों को दुरुस्त करने और उसका रेगुलर मेंटेनेंस करने पर जोर दिया. कार्यक्रम में धन्यवाद ज्ञापन सीआइआइ झारखंड के अध्यक्ष राहुल सिंह ने दिया. कार्यक्रम तीन सत्र में चला.