19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सोनारी में आयोजित छत्तीसगढ़ी लोककला महोत्सव में सांस्कृतिक प्रस्तुति

रायपुर वाले भाटो दिलदार होगे गा….लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर तीन दिवसीय छत्तीसगढ़ी लोककला महोत्सव के दूसरे दिन सोमवार को छत्तीसगढ़ी झंकार लोककला मंच, रायपुर द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया. इसका आयोजन छत्तीसगढ़ी सांस्कृतिक समिति की ओर से सोनारी में हो रहा है. समृद्धशाली है छत्तीसगढ़ी संस्कृति कलाकारों ने रासरंग प्रस्तुति के तहत लोकगीत, […]

रायपुर वाले भाटो दिलदार होगे गा….लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर तीन दिवसीय छत्तीसगढ़ी लोककला महोत्सव के दूसरे दिन सोमवार को छत्तीसगढ़ी झंकार लोककला मंच, रायपुर द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया. इसका आयोजन छत्तीसगढ़ी सांस्कृतिक समिति की ओर से सोनारी में हो रहा है. समृद्धशाली है छत्तीसगढ़ी संस्कृति कलाकारों ने रासरंग प्रस्तुति के तहत लोकगीत, पंथी-गीत, सुआगीत, जसगीत, होली गीत,नृत्य तथा छत्तीगढ़ी मिमिकरी प्रस्तुत किये. इससे पहले मुख्य अतिथि के तौर पर सांसद विद्युत वरण महतो ने दीप जला कर कार्यक्रम की शुरुआत की. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ी संस्कृति समृद्धशाली है. अपनी माटी से दूर रहकर भी इस समाज के लोग अपनी संस्कृति को बचाये रखे हैं. अन्य समाज के लोगों को इसका अनुसरण करना चाहिए. इस अवसर पर सम्मानित अतिथि के रूप में टाटा स्टील कॉरपोरेट रिलेसन के हेड अनिल उरांव, गोलमुरी भाजपा मंडल अध्यक्ष दिनेश साहू, सुक्रीत दास ने भी लोगों को संबोधित किया. अनिल उरांव ने संस्था को चार कंप्यूटर देने की घोषणा की. कार्यक्रम का संचालन जया साहू ने किया. कार्यक्रम के सफल संचालन में नरोत्तम दास, लक्ष्मी साहू, जया साहू, उमा साहू, विद्या साहू, बहुरलाल, घनश्याम साहू, भरत गढ़ेवाल, केशवलाल साहू, पूनाराम, लखनराम साहू आदि का सराहनीय योगदान रहा.कलाकारों द्वारा गाये गीततोला बंदौ शीतला दाई……..टिकली, फुंदरी, चुरी-चाकी….मंगनी मां मया नही मिले, मंगनी मां…..मया होगे रे…………….रायपुर वाले भाटो दिलदार होगे गा……तरी हरि नाना रे……….

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें