21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फ्लाई ऐश से 150 एकड़ जमीन बरबाद

मध्य सारजामदा पंचायत के लोग टाटा पावर के ऐश पॉड से निकलने वाले दूषित पानी से परेशान हैं. फ्लाई ऐश युक्त दूषित पानी से लगभग डेढ़ सौ एकड़ कृषि योग्य जमीन बरबाद हो गया है. खेतों में फ्लाई ऐश का काई जम गया है. जिससे कृषकों ने अपने खेतों में फसल लगाना छोड़ दिया. दूषित […]

मध्य सारजामदा पंचायत के लोग टाटा पावर के ऐश पॉड से निकलने वाले दूषित पानी से परेशान हैं. फ्लाई ऐश युक्त दूषित पानी से लगभग डेढ़ सौ एकड़ कृषि योग्य जमीन बरबाद हो गया है.

खेतों में फ्लाई ऐश का काई जम गया है. जिससे कृषकों ने अपने खेतों में फसल लगाना छोड़ दिया. दूषित पानी बहने की वजह से ग्रामीणों ने नाले में स्नान करना व कपड़ा धोना छोड़ दिया. आंधी-तूफान आने पर समूचा पंचायत में धुंध छा जाता है. घर, बरामदे व मैदान में फ्लाई ऐश भर जाता है. ग्रामीणों में बीमारी होने का डर बना रहता है. पूरे पंचायत में 70 से 80 फीट में पानी है. लेकिन यहां का पानी पीने लायक नहीं है. पानी समुद्री पानी की तरह खारा है. लोग पानी के लिए दूसरे पंचायतों पर निर्भर हैं.
अवैध शराब भट्ठियों ने कई परिवार को किया बर्बादत्रपंचायत में अवैध शराब भट्ठियों से ग्रामीण परेशान हैं. यहां तकरीबन 30 अवैध भट्ठियां हैं. सोपोडेरा में आधा दर्जन से अधिक देशी महुआ शराब के होलसेलर्स की दुकान है. शहर के कई इलाकों में यहीं से सप्लाई होती है. हर साल 40-50 व्यक्तियों को शराब लील जाती है.

| क्षेत्र की आबादी- लगभग पांच हजार
| मुखिया को मिला फंड- 7.50 लाख
| आपदा राहत के लिए फंड-2 लाख
| बीपीएल परिवार की संख्या- 36
| अतिरिक्त बीपीएल परिवार की सं.-221
| एपीएल परिवार की संख्या- एक
| कुल वार्ड की सं.-14
| सरकारी स्कूल- 2
| आंगनबाड़ी केंद्र की संख्या-3
| आंगनबाड़ी केंद्र का भवन- 1, दो का भवन नहीं है
| मुखिया की पहल पर काम- 4 नाली,1 कलवर्ट
| उप स्वास्थ्य केंद्र- नहीं है
| जिला परिषद की पहल पर काम- एक पीसीसी सड़क
| सामुदायिक विकास केंद्र-नहीं है
| पंचायत मंडप की स्थिति-निर्माणाधीन
| पंचायत समिति सदस्य-जय प्रकाश सिंह
| पंचायत सेवक-चितरंजन सिंह
| भू-गर्भीय जलस्तर-70-80 फीट
| विधायक अनुशंसा पर चापाकल-4
| एस्सार चापाकल की संख्या -3
| जन वितरण प्रणाली की दुकान- नहीं है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें