आदित्यपुर: डीएवी एनआइटी की सुरक्षा व्यवस्था होम गार्ड जवान के हवाले होगी. इसके लिए स्कूल प्रबंधन ने पहल भी शुरू कर दी है. इस संबंध में जानकारी देते हुए प्राचार्य एसपी शर्मा ने बताया कि होम गार्ड देने के लिए उपायुक्त को पत्र लिखा गया है. डीसी से आठ होम गार्ड के जवान देने की मांग की गयी है.
31 को होगा सम्मान समारोह
श्री शर्मा ने बताया कि 31 जुलाई को स्कूल परिसर में सम्मान समारोह का आयोजन किया जायेगा. इस मौके पर रीजनल डॉयरेक्टर बनने के लिए डॉ टीपी पति का सम्मान व एलआर सैनी को सेवानिवृत होने पर विदाई दी जायेगी.
साथ ही दसवीं में 10 सीजीपीए व बारहवीं में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया जायेगा. इस मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन होगा.