28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सफाई व्यवस्था चौपट, दुरुस्त करें : डीसी

जमशेदपुर: उपायुक्त डॉ अमिताभ कौशल ने जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति (जेएनएसी) की योजनाओं का शनिवार को निरीक्षण किया. इस दौरान उपायुक्त ने इधर-उधर पड़ी गंदगी को देख जेएनएसी के विशेष पदाधिकारी को कहा : आपकी सफाई व्यवस्था चौपट है. सफाई पर विशेष ध्यान दें व डस्टबीन की संख्या बढ़ायें.इस दौरान अपर उपायुक्त सुनील कुमार, जमशेदपुर […]

जमशेदपुर: उपायुक्त डॉ अमिताभ कौशल ने जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति (जेएनएसी) की योजनाओं का शनिवार को निरीक्षण किया. इस दौरान उपायुक्त ने इधर-उधर पड़ी गंदगी को देख जेएनएसी के विशेष पदाधिकारी को कहा : आपकी सफाई व्यवस्था चौपट है. सफाई पर विशेष ध्यान दें व डस्टबीन की संख्या बढ़ायें.इस दौरान अपर उपायुक्त सुनील कुमार, जमशेदपुर अक्षेस के विशेष पदाधिकारी दीपक सहाय एवं जमशेदपुर अक्षेस के पदाधिकारियों की टीम थी.
गुड़िया मैदान सामुदायिक भवन : उपायुक्त पहले बिरसा नगर जोन नंबर दो में 14.42 लाख की लागत से बन रहे मुंडा समाज के सामुदायिक भवन का निरीक्षण करने पहुंचे. उन्होंने कार्य जल्द पूरा करने का निर्देश दिया. उन्होंने दशरथ मुंडा से सामुदायिक भवन के उपयोग के बारे में जानकारी ली. निरीक्षण के दौरान गुड़िया मैदान में कचरे से भरे दो डस्टबीन देख डीसी ने स्थानीय निवासी राजन लकड़ा से डस्टबीन उठाये जाने की जानकारी ली. उपायुक्त ने विशेष पदाधिकारी को डस्टबीन रात में उठाने व कचरा डंप करने का निर्देश दिया.
लोगों से पूछा-लाभ होगा या नहीं. बिरसानगर जोन नंबर 1 बी में 9, 44, 700 रुपये की लागत से 1225 फीट की बन रही नाली का निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने स्थानीय लोगों से पूछा इससे फायदा पहुंचेगा या नहीं. उपायुक्त ने विशेष पदाधिकारी से पूछा कि पूरे क्षेत्र में डस्टबीन उन्हें नहीं दिखा. बताया गया कि रोड की ओर डस्टबीन है.
रोड निर्माण का बोर्ड क्यों नहीं. उपायुक्त बिरसानगर जोन नंबर 1 बी बीएड कॉलेज रोड में 20 लाख 60 हजार की लागत से बन रहे 2200 फीट के तीन पीसीसी पथ का निरीक्षण करने पहुंचे. योजना का बोर्ड नहीं देख नाराजगी व्यक्त की. विशेष पदाधिकारी को निर्देश दिया कि बोर्ड लगायें, ताकि लोगों को जानकारी मिले. पास में गंदगी का अंबार देख उपायुक्त ने पड़ोसी को बुला कर पूछा कि कचरा कहां फेंकते हैं. उसने बताया कि खाली पड़े जमीन के प्लॉट में. पदाधिकारी ने बताया गया कि डस्टबीन मेन रोड में है. यहां तक सफाई की व्यवस्था नहीं पहुंच पायी है. डीसी ने चेतावनी दी कि आप सफाई नहीं करें, हम कार्रवाई करेंगे.
मोहरदा जलापूर्ति योजना : पानी से दरुगध आती है. उपायुक्त को ठेकेदार ने बताया कि नदी का पानी अत्यंत गंदा होने के कारण काफी ट्रीटमेंट के बाद भी पानी से दरुगध नहीं जाता है. इसके बाद उपायुक्त मोहरदा जलापूर्ति योजना के इंटकवेल का निरीक्षण करने पहुंचे. वहां गंदा जल जमाव को देख पदाधिकारी को सफाई का निर्देश दिया. प्रदूषण बोर्ड के पदाधिकारियों से नदी का प्रदूषण लेवल जांच कराने का निर्देश दिया.
एडीएम हॉस्पिटल का लिया जायजा
डीसी ने बारीडीह स्थित एडीएम हॉस्पिटल का जायजा लिया. मणिपाल मेडिकल कॉलेज की स्थापना को लेकर 12 जनवरी को रांची में राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग की ओर से बैठक बुलायी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें