नाम- प्रिया कुमारीमाता व पिता का नाम- रेखा कुमारी व श्रीकांत सिंहबारहवीं में परसेंट- 73 फीसदी वर्तमान शिक्षण संस्थान- एलएलबी की तैयारी अच्छे नम्बर लाने के लिए जरुरी है कि वीक सब्जेक्ट पर दे ध्यान लाइफ रिपोर्टर@जमशेदपुर मैंने अपनी बारहवीं की परीक्षा विवेक विद्यालय, छोटा गोविंदपुर से पूरी की. जिसमें मैंने कॉमर्स स्ट्रीम से पढ़ायी करते हुए 73 फीसदी अंक स्कोर किया था. वहीं अपनी क्लास में सेकेंड रैंक लायी थी. फाइनल्स बोर्ड इग्जाम में अच्छा नम्बर लाने के लिए जरुरी है कि अपने वीक सब्जेक्ट पर ज्यादा से ज्यादा फोकस करें. क्योंकि इग्जाम के पहले यही मौका है कि अच्छा स्कोर करने के लिए जमकर तैयारी करें. बोर्ड इग्जाम के दौरान मुझे अकांट्स में दिक्कत होती थी. ऐसे में मैंने इस सब्जेक्ट पर काफी प्रैक्टिस की. सिर्फ यही नहीं जरुरी है कि स्टूडेंट्स को स्कूल में भी काफी मन लगाकर पढ़ायी करनी चाहिए. टीचर्स की बतायी गयी हर एक बात को ध्यान से सुनना चाहिए. यदि कुछ समझ में ना आए तो उसी समय टीचर से पूछना चाहिए. मैंने बोर्ड इग्जाम्स के दौरान ट्यूशन भी लिया था. ऐसे में मैं इसमें भी अटेंटिव होकर पढ़ायी किया करती थी. वहीं इग्जाम के पहले मैं लास्ट इयर के प्रश्नों को हल किया करती थी. इससे इग्जामिनेशन काफी अच्छी प्रैक्टिस हो जाती है. ऐसे में इस बार जो भी स्टूडेंट बोर्ड के इग्जामिनेशन को फेस करने जा रहे हैं जरुरी यह है कि वो उससे पहले लास्ट इयर के प्रश्नों को हल करें व ज्यादा से ज्यादा फोकस होकर पढ़ायी करें.
BREAKING NEWS
Advertisement
टॉपर टिप्स 2 (असंपादित)
नाम- प्रिया कुमारीमाता व पिता का नाम- रेखा कुमारी व श्रीकांत सिंहबारहवीं में परसेंट- 73 फीसदी वर्तमान शिक्षण संस्थान- एलएलबी की तैयारी अच्छे नम्बर लाने के लिए जरुरी है कि वीक सब्जेक्ट पर दे ध्यान लाइफ रिपोर्टर@जमशेदपुर मैंने अपनी बारहवीं की परीक्षा विवेक विद्यालय, छोटा गोविंदपुर से पूरी की. जिसमें मैंने कॉमर्स स्ट्रीम से पढ़ायी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement